scriptGOOD NEWS : उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी बोली- ‘सस्ती और आसान है आयुर्वेद चिकित्सा’ | Aarogya mela start at rajsamand | Patrika News

GOOD NEWS : उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी बोली- ‘सस्ती और आसान है आयुर्वेद चिकित्सा’

locationराजसमंदPublished: Mar 12, 2018 11:26:49 am

Submitted by:

laxman singh

राजसमंद में आरोग्य मेला शुरू, मंत्री और सांसद ने फीता काट किया उद्घाटन

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
राजसमंद. उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आयुर्वेद को लोकप्रिय, सस्ती, आसान और निरापद चिकित्सा पद्धति निरूपित करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह प्रकृति पर आधारित है और इसलिए जो प्रकृति के जितना अधिक करीब होगा वह सहज स्वाभाविक रूप से स्वस्थ एवं मस्त रहेगा। हम सभी को चाहिए कि प्रकृति के प्रति श्रद्धावान रहते हुए निरन्तर प्राकृतिक परिवेश के नजदीक रहें और सर्वांग स्वास्थ्य लाभ का आनंद पाएं। मंत्री रविवार को राजसमन्द के प्रज्ञा विहार में आयुर्वेद विभाग एवं जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय आरोग्य मेला एवं चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहींथीं। समारोह में सांसद हरिओमसिंह राठौड़, जिलाप्रमुख प्रवेशकुमार सालवी, नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल एवं भंवरलाल, हिन्दुस्तान जिंक के साइट प्रेसीडेंट केसी मीणा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक जगदीश प्रसाद शर्मा आदि ने आयोजन की सराहना की और इसे क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद उपयोगी बताया।
फीता काट किया उद्घाटन
इससे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी एवं सांसद राठौड़ ने फीता काटकर आरोग्य मेले एवं चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। अतिथियों ने आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाई गई आयुर्वेद जनजागृति पोस्टर प्रदर्शनी तथा विभिन्न काउन्टर्स का अवलोकन किया तथा जनोपयोगी चिकित्सा पद्धतियों के नवाचारों के प्रयोग की सराहना की। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वार? योग ?? एवं आयुर्वेद को वैश्विक प्रतिष्ठा दिलाने और देश में इनके विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा आयुर्वेद मेले व चिकित्सा शिविर के सहभागियों का आभार जताया।
आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ा
जिला प्रमुख सालवी ने आयुर्वेद के प्रति बढ़ते जा रहे रुझान को शुभ संकेत बताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस सहित आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विकास के लिए प्रभावी माहौल खड़ा किया है। नगर परिषद सभापति पालीवाल ने आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं के विस्तार व विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों का स्वागत किया। समारोह का संचालन शिक्षाविद् दिनेश श्रीमाली तथा आभार प्रदर्शन डॉ. प्रद्युम्न राजोरा ने किया। समारोह में उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, आयुर्वेद उप निदेशक डॉ. मगनदास वैष्णव, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो