script5वीं बोर्ड परीक्षा में सभी 23 हजार 95 छात्र हुए पास, कोई फेल नहीं | All students passed in 5th board exam at rajsamand | Patrika News

5वीं बोर्ड परीक्षा में सभी 23 हजार 95 छात्र हुए पास, कोई फेल नहीं

locationराजसमंदPublished: May 15, 2018 08:43:33 am

Submitted by:

laxman singh

डाईट ने जारी किए परीक्षा परिणाम

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
नाथद्वारा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नाथद्वारा के अन्तर्गत आयोजित ५ वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिया गया। इसमें सभी परीक्षार्थी विभिन्न ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हुए। डाइट प्रधानाचार्य सोहनलाल रेगर ने बताया कि कक्षा ५ के लिए प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन २०१८ का परिणाम घोषित किया गया। इसमें परीक्षा के लिए २३ हजार ७ सौ ७३ परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ, जिनमें से २३ हजार ९५ ने परीक्षा दी। वहीं, ६७८ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। घोषित किए गए परिणाम में ७३७ परीक्षार्थी ए प्लस ग्रेड से उत्तीर्ण हुए, ९ हजार ५ सौ ८८ परीक्षार्थी ए गे्रड, ८ हजार ६ सौ९० बी ग्रेड, ३ हजार ३ सौ ५४ परीक्षार्थी सी ग्रेड से तथा १७६ परीक्षार्थी डी ग्रेड से उत्तीर्ण हुए। वहीं, रेगर ने बताया कि 550 परीक्षार्थियों का परिणाम (आरएल) रोका गया है।
इग्नू का स्वच्छ भारत इंटर्नशिप कार्यक्रम
नाथद्वारा. इग्नू का स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम सरकार के तीन मंत्रालयों मानव संसाधन विकास मंत्रालय, खेल और युवा मामलों के मंत्रालय और पेयजल और सेनीटेशन मंत्रालय के सहायोग से चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इंटर्नशिप के लिए सबसे पहले इग्नू के विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराना होगा। बताया कि प्रोग्राम के तहत इस साल गर्मी की छुट्टियों के दौरान देशभर में सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को स्वच्छता अभियान को लेकर इंटर्नशिप करने लिए प्रेरित किया है। 1 मई से 31 जुलाई तक युवा 100 घण्टे तक समर इंटर्नशिप के दौरान स्वच्छता के लिए अपनी सेवा दे सकते हैं। इसके लिए रजिस्टे्रशन 15 मई तक होंगे।
वैष्णव युवा परिषद् ने बालकवि बैरागी को दी श्रद्धांजलि
आमेट. हिन्दी भाषा के साहित्यकार व राष्ट्रीय कवि, पूर्व मंत्री व सांसद रहे बालकवि बैरागी के आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् आमेट द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तहसील अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बालकवि बैरागी के जीवनी पर प्रकाश डाला। परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष अशोक वैष्णव, उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष प्रहलादराय, जिलामंत्री बजरंग वैष्णव, आमेट अध्यक्ष मुकेश, जिला उपाध्यक्ष राजू, सुरेश गुगली, उदयदास, एडवोकेट संदीप, भरत, श्रवण, रामदास, अशोक, महेंद्र, पिन्टू, पवन एवं मुकेश वैष्णव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो