scriptदूसरी खेप से हेल्थ वर्कर्स की मांग तो हो गई पूरी | Anti corona vaccine to arrive today after 8 days | Patrika News

दूसरी खेप से हेल्थ वर्कर्स की मांग तो हो गई पूरी

locationराजसमंदPublished: Jan 22, 2021 02:43:18 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

13 जनवरी को राजसमंद जिले को हुई थी पहली आपूर्ति, 8 दिन बाद आज पहुंचेगी एंटी कोरोना वैक्सीन, संभाग के लिए आई डोज, अब तक पहुंची कुल 2 लाख 18 हजार 500 डोज
 

दूसरी खेप से हेल्थ वर्कर्स की मांग तो हो गई पूरी

दूसरी खेप से हेल्थ वर्कर्स की मांग तो हो गई पूरी

राजसमंद. जिले को एंटी कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप शुक्रवार को मिल जाएगी। करीब 10 हजार डोज आ रही है, जिससे चिकित्सा विभाग के तमाम कर्मचारियों की मांग अब खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही दूसरी पंक्ति के कर्मचारियों के पंजीयन, वैक्सीन की मांग व आपूर्ति और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर काम शुरू हो जाएगा। लाभान्वितों में टीकाकरण का उत्साह बढऩे लगा है।
अब तक इतनी वैक्सीन पहुंची
– इस बार भी राजसमंद में पहले की तरह कोविशिल्ड वैक्सीन ही भेजी गई।
– गत 13 जनवरी को कोविशिल्ड की 10 हजार 790 डोज राजसमंद जिले में भेजी गई।
– इस बार 20 जनवरी को 10,000 डोज राजसमंद जिले के लिए भेजी गई, जो उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरीं व बाद में बड़ी गईं।
– अब तक दो बार भेजी गई डोज मिलाकर राजसमंद के लिए 20 हजार 790 डोज का आवंटन
दिनांक लक्ष्य कुल टीकाकरण प्रतिशत
१६ जनवरी ३०० में से २९० ९६.६६ प्रतिशत
१८ जनवरी ३०० में से २८० ९३.३३ प्रतिशत
१९ जनवरी २५९ में से २११ ८१.४६ प्रतिशत

राजसमंद स्थित स्टोर तक आज पहुंचेगी वैक्सीन
जो वैक्सीन उदयपुर में बड़ी स्थित स्टेट स्टोर तक पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचाई गई, उसे राजसमंद से भेजे गए वैक्सीन वाहन से यहां लाया जाता है। पहली खेप लेने के लिए बाकायदा डिप्टी सीएमएचओ स्तर के अधिकारी हथियारबंद गार्डों के साथ उदयपुर पहुंचे थे।
अब यहां टीकाकरण
1. आरके जिला चिकित्सालय, राजसमंद
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आमेट
3. सीएचसी, रेलमगरा

सम्भाग में पिछली बार डोज
उदयपुर ४०,४१०
बांसवाड़ा १४,३८०
चित्तौडग़ढ़ १३,२२०
डूंगरपुर १३,२१०
प्रतापगढ़ ८,१४०
राजसमन्द १०,७९०

इस बार इतनी मिली डोज
उदयपुर ३८,०००
बांसवाड़ा १२,०००
चित्तौडग़ढ़ १२,५००
डूंगरपुर ११,०००
प्रतापगढ़ ३४,५००
राजसमन्द १०,०००
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो