script

मोलेला की माटी से कलाकारों ने बनाई कलाकृतियां

locationराजसमंदPublished: Dec 07, 2019 10:12:26 pm

16 युवा कलाकारों ने लिया भाग

मोलेला की माटी से कलाकारों ने बनाई कलाकृतियां

मोलेला की माटी से कलाकारों ने बनाई कलाकृतियां

खमनोर. सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय व स्टूडियो 25 टेराकोटा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मृणकला शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलाकारों ने मोलेला की मिट्टी से अनेक कलाकृतियां बनाई। शिविर आयोजन से जुड़े डॉ. गगन दाधीच ने बताया कि त्रिआयामी आकर के प्रायोगिक प्रशिक्षण शिविर में 16 युवा कलाकारों ने भाग लिया। कलाकारों ने मिट्टी को पेपर क्ले से विविध रूप दिए। प्रशिक्षण मोलेला के कलाकार श्यामलाल कुम्हार ने दिया। MOlela Mati
पेन्टिंग स्पद्र्धा में उकेरी मनमोहक कलाकृतियां
राजसमंद. भूपाल नोबल्स गल्र्स राजसमंद में आई लव राजसमन्द थीम पर ऑन दे स्पॉट पेन्टिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने मनमोहक कलाकृतियां उकेरी। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि राजसमन्द की ऐतिहासिक धरोहर, इमारतों पर तीस छात्राओं ने चित्र उकेरे। चित्रकला विभागाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह चुंडावत प्रतियोगिता में प्रथम ऐश्वर्या कुमारी (बीकॉम प्रथम वर्ष), द्वितीय करिश्मा रेगर (बीए तृतीय वर्ष), तृतीय पूरण कुंवर राठौड़ (बीए तृतीय वर्ष) रही। इस दौरान डॉ. अनुसूया उपाध्याय, डॉ. ललिता राठौड़, डॉ. सम्पत लाल रेगर, डॉ. कमलेश पालीवाल, कल्पा जोशी आदि थे।

ट्रेंडिंग वीडियो