वंचित परिवारों को नि:शुल्क दिए गए कनेक्शन
केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (सहज बिजली हर घर योजना) के तहत बिजली कनेक्शन से वंचित परिवारों को कनेक्शन दिए गए। इसमें बीपीएल, अंत्योदय, स्टेट बीपीएल, पीएम जन आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जाने थे। इसके अलावा एपीएल उपभोक्ताओं से 500 रुपए शुल्क लेकर कनेक्शन दिए गए।
जिले में यह है स्थिति
सौभाग्य योजना का प्रथम चरण 2018-19 में प्रारंभ हुई थी। जिले में इसके तहत दुर्गम क्षेत्रों में 724 कनेक्शन सोलर दिए, जबकि 5045 कनेक्शन ग्रिड सब स्टेशन से दिए गए। उक्त योजना का दूसरा चरण पोस्ट सौभाग्य योजना नवम्बर 2021 में प्रारंंभ हुई । इसके तहत मार्च तक 2165 कनेक्शन दिए जाने थे।
इनका कहना है...
केन्द्र सरकार की ओर से संचालित सौभाग्य योजना को बंद कर दिया गया है। अब इसके तहत आवेदन नहीं लिए जाएंगे। विभाग को 28 फरवरी तक प्राप्त आवेदनों के कनेक्शन शीघ्र किए जाएंगे। जिले में करीब 400 आवेदन शेष है।
- पारसमल जैन, एसई अजमेर विद्युत वितरण निगम राजसमंद
केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (सहज बिजली हर घर योजना) के तहत बिजली कनेक्शन से वंचित परिवारों को कनेक्शन दिए गए। इसमें बीपीएल, अंत्योदय, स्टेट बीपीएल, पीएम जन आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जाने थे। इसके अलावा एपीएल उपभोक्ताओं से 500 रुपए शुल्क लेकर कनेक्शन दिए गए।
जिले में यह है स्थिति
सौभाग्य योजना का प्रथम चरण 2018-19 में प्रारंभ हुई थी। जिले में इसके तहत दुर्गम क्षेत्रों में 724 कनेक्शन सोलर दिए, जबकि 5045 कनेक्शन ग्रिड सब स्टेशन से दिए गए। उक्त योजना का दूसरा चरण पोस्ट सौभाग्य योजना नवम्बर 2021 में प्रारंंभ हुई । इसके तहत मार्च तक 2165 कनेक्शन दिए जाने थे।
इनका कहना है...
केन्द्र सरकार की ओर से संचालित सौभाग्य योजना को बंद कर दिया गया है। अब इसके तहत आवेदन नहीं लिए जाएंगे। विभाग को 28 फरवरी तक प्राप्त आवेदनों के कनेक्शन शीघ्र किए जाएंगे। जिले में करीब 400 आवेदन शेष है।
- पारसमल जैन, एसई अजमेर विद्युत वितरण निगम राजसमंद