scriptLIVE MURDER : लाइव मर्डर के आरोपी शंभू के दोस्तों से पूछताछ करने लगी पुलिस : अन्य कोई कारण नहीं आया सामने | Bangal Labour Live Murder in rajsamand | Patrika News

LIVE MURDER : लाइव मर्डर के आरोपी शंभू के दोस्तों से पूछताछ करने लगी पुलिस : अन्य कोई कारण नहीं आया सामने

locationराजसमंदPublished: Dec 17, 2017 03:04:26 pm

Submitted by:

laxman singh

राजसमंद बंगाली श्रमिक अफराजुल की हत्या का मामला, रिमांड अवधि पूर्ण होने पर शंभू को २० दिसंबर को अदालत में पेश करेगी पुलिस

Rajsamand,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Rajsamand Live Murder,Rajsamand Live Murder Video,Live murder rajsamand,
राजसमंद. बंगाल श्रमिक अफराजुल की हत्या कर वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार शंभूलाल रेगर के दोस्तों से भी पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। इससे दोस्तों के तमाम प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर जान पहचान वाले लोगों में हडक़ंप मच गया है। इधर, शनिवार को धारा 144 के बीच राजसमंद शहर में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी रही, जबकि अफराजुल हत्याकाण्ड के बाद सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ टिप्पणियां और उदयपुर में उपजे तनाव के बाद दोनों जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई थी। राजसमंद जिले व शहर में हालात नियंत्रित रहे, लेकिन किसी भी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी सतर्क रही। शनिवार को भी राजनगर थाना क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा तथा गश्ती वाहन भी लगातार नजर रखे हुए थे। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हालात पूरी तरह काबू में हैं। दोनों समुदायों के लोगों ने शांति बहाली में सहयोग किया है। बेमियादी निषेधाज्ञा फिलहाल जारी रहेगी। इसके बारे में निर्णय के लिए जिला प्रशासन व उच्चाधिकारियों से चर्चा की जा रही है।
डाटा सर्विस शुरू होने से राहत
जिलेभर में शुक्रवार रात ११ बजे से फिर इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गईं। इससे पहले भी हत्याकाण्ड को लेकर तनाव फैलने की आशंका पर दो दिन तक लगातार इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी थी। डाटा सर्विस २४ घण्टे बाद शुरू होने से इंटरनेट से जुड़े कामकाज सुचारू हो सके।
20 को पेश करेंगे आरोपित
बंगाली श्रमिक अफराजुल की बर्बर हत्या के आरोपित शम्भू रेगर को १० दिन की रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर २० दिसम्बर को अदालत में पेश किया जाएगा। गत छह दिसम्बर को जघन्य हत्या के बाद पुलिस ने उसे अगले दिन सुबह केलवा से गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय ने पहले उसे तीन दिन तथा बाद में दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
मांगों पर सहमति, संभाग बंद का आह्वान वापस
राजसमंद. श्रीसनातन धर्मरक्षा समिति, उदयपुर संभाग की ओर से मंगलवार को संभाग बंद करने का आह्वान स्थगित कर दिया गया है। समिति के प्रवक्ता भूपेन्द्र पालीवाल ने बताया कि गत दिनों उदयपुर में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने तथा करीब २०० लोगों को गिरफ्तार करने को लेकर संभाग बंद का आह्वान किया था, लेकिन शनिवार को पुलिस प्रशासन से हुई बातचीत में अधिकांश मांगों पर सहमति बनने के बाद इसे स्थगित कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो