scriptBefriended on Instagram and did wrong work by calling the girl home | इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और युवती को घर बुलाकर किया खोटा काम | Patrika News

इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और युवती को घर बुलाकर किया खोटा काम

locationराजसमंदPublished: Sep 03, 2023 11:27:39 am

Submitted by:

himanshu dhawal

- मुम्बई की है युवती, मजदूरी के सिलसिले में आई थी राजसमंद, पुलिस ने आरोपी को किया डिटेन

absconding prize accused of poxo act arrested
absconding prize accused of poxo act arrested
राजसमंद. 15 दिन पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर घर बुलाकर युवती से बलात्कार किया। मामले को लेकर राजनगर थाने में पसून्द के एक नाबालिग के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है।
सीआई लीलाधर मालवीय ने बताया कि पीडि़ता ने दी रिपोर्ट में शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना के बारे में बताया। रिपोर्ट में लिखा कि वह मुम्बई की रहने वाली है। पसून्द के एक नाबालिग ने उसे इंस्टाग्राम पर करीब 15 दिन पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। स्वीकार करने के बाद दोनों में बातचीत होती रही। लड$के ने शुक्रवार दोपहर में उसे अपने घर बुलाया। वह खुद युवती को लेने राजनगर क्षेत्र में आया और लेकर घर गया। घर ले जाकर एकांत का फायदा उठा उसने युवती से बलात्कार किया और शाम 5 बजे वापस राजनगर छोड़ गया। पीडि़त युवती ने आपबीती अपनी मुंहबोली बहन व बहनोई को बताई। दोनों पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे। यहां विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी कुछ समर्थकों के साथ यहां पहुंच गई तथा मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने रात 9:30 बजे मामला दर्ज कर युवती की मेडिकल जांच करवाई।
आरोपी डिटेन, अदालत में बयान
पुलिस ने शनिवार सुबह पीडि़ता के अदालत में बयान दर्ज करवाए। आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। थानाधिकारी मालवीय ने बताया कि मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.