scriptSPECULATION : देवगढ़ में खुलेआम चल रहा सट्टा : फिर भी कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन मौन, लोगों ने उठाए सवाल | bets of millions looking daily in betting game devgarh | Patrika News

SPECULATION : देवगढ़ में खुलेआम चल रहा सट्टा : फिर भी कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन मौन, लोगों ने उठाए सवाल

locationराजसमंदPublished: Nov 03, 2017 09:11:57 am

Submitted by:

laxman singh

– युवाओं की जिन्दगी दांव पर फिर भी गंभीर क्यों नहीं है सरकार

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,latest hindi news,devgarh news,
देवगढ़. सट्टे युवा पीढ़ी को गर्त की ओर ले जा रहा है। प्रशासन इस पर पुख्ता कार्रवाई नहीं कर रहा। जिससे मिलीभगत की बू आ रही है। यह कहना है देवगढ़ के प्रबुद्धजनों का। उन्होंने राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे ‘गाढ़ी कमाई पर मटके का ग्रहण’ अभियान को सकारात्मक बताया। उनका कहना है कि पत्रिका ने इसमें अपनी भूमिका निभा दी अब प्रशासन को सख्ती से इस पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सट्टे जैसे गलत धंधें में उतरने से युवापीढ़ी को रेाका जा सके।

पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई
देवगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र में खुलेआम सट्टे का काला कारोबार चलने के बावजूद पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। बाजार में हर कोई व्यक्ति पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए मिलीभगत के आरोप लगा रहे हैं।
विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
विधानसभा की विधायिका में सट्टे को लेकर बने कमजोर कानून को मजबूत करने के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया जाएगा। क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रशासन से चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई करवाई जाएगी।
हरिसिंह रावत, मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष, विधायक, देवगढ़
पत्रिका ने जिम्मेदारी निभाई…
ऐसे ही अभियान की नगर में जरूरत थी, जिसकी शुरुआत पत्रिका ने की। अब प्रशासन को चाहिए की इनकी रोकथाम के लिए कुछ ठोस कार्रवाई कर इनकी रोकथाम करे। जिससे युवापीढ़ी को गलत रास्तों पर भटकने से बचाया जा सके।
बाबूलाल कलवाडिया, सीएलजी सदस्य
अंकुश लगेगा…
पत्रिका द्वारा सट्टे को लेकर चलाई जा रही मुहिम बहुत ही अच्छी पहल है। इससे कुछ अंकुश जरूर लगेगा। सट्टा खेलना और इसका धंधा करना दोनों ही बुरे काम हैं। इस दलदल में जाने वाला हर आदमी बर्बाद ही होता है। इस धंधे को बन्द करवाने का काम पुलिस एवं नगर के नागरिकों का है।
हैदर हुसैन शेख, जिला संगठन मंत्री, मुस्लिम महासभा राजसमंद
मजबूत की जाएं कानून की धाराएं
अब इस पर पुलिस को भी ठोस कार्रवाई कर इससे जुड़े लोगों के नेटवर्क तक पहुंच कर कार्रवाई करनी चाहिए। कानून की कमजोर धाराओं को मजबूत भी किया जाना चाहिए। तभी पुलिस ठोस कार्रवाई करने में सफल होगी।
मदन कलाल, युवाओं में जागरुकता आएगी
लोगो को जागरूक करना भी एक समाज सेवा है, जो पत्रिका द्वारा किया जा रहा है। सट्टे पर अपनी मेहनत का पैसा लुटा रहे युवाओं को अब बदलना होगा। ईमानदारी ही आदमी को आगे बढ़ाती है। गलत कामों से कई परिवार बर्बाद हो गए हंै।
सुरेशचन्द्र सेन, व्यापारी

ध्यान नहीं दे रहा प्रशासन
सटोरियों पर किसी तरह की ठोस कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाना प्रशासन की लापरवाही या मिलीभगत जैसा षडयंत्र नजर आ रहा है। इस तरह नगर में ऐसी गतिविधि को अंजाम दिया जाता है, तो इसका असर देवगढ़ के आम नागरिकों एवं युवापीढ़ी पर गलत प्रभाव पडऩा एवं नगर की बदनामी होना निश्चित है।
अंजना जोशी, पालिकाध्यक्ष
अभी तक नहीं हुई कार्रवाई…
इस प्रकार के धंधे से कस्बे के अन्दर युवापीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं, जानकारी के बाद भी प्रशासन द्वारा सटोरियों पर कोई कार्रवाई नहीं होना मिलीभगत दर्शाता है। युवाओं को भी चाहिए की ऐसे गलत कार्यों से बचें एवं अपना भविष्य सुधारें।
हंसराज कंसारा, पार्षद
नगर में सट्टेबाज अपने पांव जमाकर युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं, इसके लिए प्रशासन को सट्टे के नेटवर्क को खत्म करना चाहिए और नगर के युवाओं को नर्क में जाने से रोकना चाहिए।
बसंती लाल आच्छा, अध्यक्ष तेरापन्थ परिषद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो