राजसमंद

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर BJP नेता अशोक परनामी का बड़ा बयान, बोले – ‘PM ने छूट दी है तो जवाब भी देंगे’

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर BJP नेता अशोक परनामी का बड़ा बयान, बोले – ‘PM ने छूट दी है तो जवाब भी देंगे’

राजसमंदFeb 16, 2019 / 04:10 pm

rohit sharma

नाथद्वारा।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आक्रोश में हैं। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भी हमले को लेकर बयान दिया है। परनामी ने कहा कि पुलवामा की घटना बड़ी दुखदायी है, देश के प्रधानमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है और सेना को कुछ छूट दी है। ऐसे में कदम तो उठायेंगे ही।
 

वहीं आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूती से पुराने लक्ष्य को एक बार फिर प्राप्त करेगी। बता दें कि पूर्व अध्यक्ष परनामी ने शनिवार को जयपुर मोती डूंगरी के महंत कैलाश शर्मा के साथ प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए।
 

वहीं दर्शन के दौरान महंत के पुत्र व परिवार के सदस्य भी साथ रहे, जिनकी ओर से राजभोग का मनोरथ भी कराया गया। इस दौरान महंत और परनामी का श्रीनाथजी मंदिर की परंपरानुसार महाप्रभुजी की बैठक में सिर पर साफा बांध और रजाई ओढ़ाकर सत्कार किया गया।
 

बता दें कि गुरुवार को आतंकियों ने CRPF के काफिले पर हमले की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की करीब 78 गाड़ियों में 2547 जवान सवार थे, इस दौरान आतंकियों ने दो गाड़ियों को निशाना बना IED विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया।
 

इस दौरान हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। हमले में राजस्थान के भी पांच लाल शहीद हो गए। जिनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। रिमोट कंट्रोल के जरिए IED को बलास्ट किया गया। बलास्ट इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ले ली है। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने की है।

Home / Rajsamand / पुलवामा आतंकी हमले को लेकर BJP नेता अशोक परनामी का बड़ा बयान, बोले – ‘PM ने छूट दी है तो जवाब भी देंगे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.