scriptराजसमंद के स्कूलों में नहीं होती नकल! | Board of Secondary Education in Rajasthan | Patrika News

राजसमंद के स्कूलों में नहीं होती नकल!

locationराजसमंदPublished: Feb 23, 2020 05:13:03 pm

Submitted by:

Aswani

अभीतक एक भी सेंटर में कैमरा लगाने के नहीं आए आदेशजिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर होनी है बोर्ड परीक्षाएं

राजसमंद के स्कूलों में नहीं होती नकल!

राजसमंद के स्कूलों में नहीं होती नकल!

अश्वनी प्रतापसिंह @ राजसमंद. प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाओं को लेकर विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। जिले के अच्छी बात यह है कि अभीतक एक भी ऐसे परीक्षा केंद्र का चयन नहीं हुआ है, जिसमें विभाग को कैमरा लगवाकर परीक्षाएं करवानी पड़े। यानि एक भी परीक्षा केंद्र संवेदन और अतिसंवेदनशीलता के दायरे में नहीं है। गौरतलब है कि जिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होनी हैं।

कोई भी स्कूल संवेदनशील नहीं
जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं के लिए 85 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। इसमें से एक भी परीक्षा केंद्र संवेदन व अतिसंवेदनशीलता के दायरे में नहीं है। जिससे अभीतक विभाग ने एक भी स्कूल का चयन कैमरे लगाकर परीक्षाएं करवाने के लिए नहीं किया है। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उन स्कूलों पर कैमरे लगवाने की व्यवस्था करता है जिसमें नकल होने की अधिक संभावनाएं रहेती है और जो परीक्षाओं के दौरान केंद्र विवादित रहते हैं।

5 से 12वीं, 12 से 10वीं की परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत १२वीं कक्षा की परीक्षाएं ५ मार्च से शुरू होंगी, जिसमें 10383 बच्चे परीक्षाएं देंगे, जबकि १०वीं की परीक्षाएं १२ मार्च से शुरू होंगी इसमें १६८४१ विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।

थानों से दूर 14 केंद्र स्कूलों में ही रहेंगे पेपर
जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए बने ८५ परीक्षा केंद्रों में से १४ केंद्र ऐसे हैं जो स्थानीय पुलिस थाने से अधिक दूरी पर है, जिसके चलते समय पर पेपर पहुंचाना संभव नहीं होगा। इसलिए ऐसे १४ केंद्रों पर पेपर स्कूल में ही रखे जाएंगे। हालांकि इनकी निगरानी काफी सख्त रहेगी। निगरानी के लिए २४ घंटे पर्वेक्षक और होमगार्ड आदि को लगाया जाएगा। ऐसे केंद्र रेलमगरा ब्लॉक में तीन, खमनोर में दो, कुंभलगढ़ में दो, भीम में चार, देवगढ़ में तीन केंद्र हैं।

विद्यार्थियों के ध्यान रखने योग्य बातें
-परीक्षा के टाइम टेबल अनुसार समय नियोजित करके परीक्षा दें।
-परीक्षा स्थल पर पहले दिन आधा घंटे पूर्व पहुंचे, ताकि चस्पा लिस्ट में अपना रोल नम्बर और कमरा नम्बर देख सकें।
-प्रश्नपत्र बंटने से पूर्व अपने आस-पास ध्यान से देख लें, अगर कोई आवंछित वस्तु हो तो मौजूद अध्यापक को बताएं।
-उत्तर पुस्तिका को ध्यान से पढ़कर रोल नम्बर आदि जानकारी भरें।
-प्रश्नपत्र को एक बार पहले पूरा पढ़ें बाद में हल करना शुरू करें।
-उत्तर पुस्तिका में प्रश्न नहीं खिलकर केवल नम्बर लिखकर अपना उत्तर लिखना शुरू करें।
-उत्तर प्रश्नपत्र में दी गई शब्द सीमा के अनुसार ही करें, ज्यादा नहीं लिखें।
– उडऩ दस्ते, वीक्षक, सुपर वाइजर के आने पर डरें नहीं अपना काम करते रहें।

एक भी स्कूल संवेदनशील नहीं…
राजसमंद जिले का एक भी स्कूल संवेदन और अतिसंवेदनशील के दायरे में नहीं है। इसलिए अभीतक एक भी स्कूल में कैमरे लगाने के आदेश नहीं आए हैं। क्योंकि ज्यादातक कैमरे उन्हीं स्कूलों में लगाए जाते हैं जहां नकल होने की अधिक संभावनाएं होती हैं।
-ओमशंकर श्रीमाली, डीईओ, माध्यमिक राजसमंद

ट्रेंडिंग वीडियो