ले रहे लाखों का किराया, सुरक्षा इंतजाम नहीं : व्यवसायिक मार्केट की खुली पोल
अग्निशमन संयंत्र नहीं लगे, फिर भी नगरपषिद ने नहीं की कार्रवाई
तंग गली में बना दिया व्यवसायिक बाजार, मूलभुत सुविधाएं तक नहीं

राजसमंद. तंग गली में कतिपय लोगों ने लाखों रुपए का किराया कमाने के लिए व्यवसायिक बाजार विकसित कर दिया, लेकिन न तो आग बुझाने के संयंत्र लगे हैं और न ही पार्किंग व अन्य मूलभुत सुविधाएं विकसित की। बाजार में भूतल पर 10 दुकानें और प्रथम तल पर आधा दर्जन कमरे हैं, जिससे लाखों रुपए का किराया कमाने के बावजूद भवन निर्माता द्वारा सुरक्षा व आमजन की सुविधा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया। छह साल पहले पुराने आवासीय भवन को तोड़ कर व्यवसायिक बाजार बनाया, मगर दुकानदारों के साथ ग्राहकों की सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा। इस तरह नगरीय निकाय द्वारा जिन शर्तो पर भवन निर्माण की अनुमति दी गई, उसकी भवन निर्माता द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बावजूद नगरपरिषद राजसमंद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पांच-पांच हजार दुकान का किराया
नया बाजार में मनीष सतीश पगारिया के जिस निजी बाजार की दुकान में आग लगी, उस बाजार में प्रति दुकान का किराया पांच पांच हजा रुपए लिया जा रहा है। इसके अलावा दूसरी मंजिल पर बने कमरे भी किराए पर दे रखे हैं। इससे हर माह पचास से अस्सी हजार रुपए तक आय हो रही है, मगर सुरक्षा प्रबंध का ख्याल नहीं रखा।
बाजार में दस दुकान, आधा दर्जन कमरे
व्यवसायिक बाजार में भूतल पर 10 दुकानें औ ऊपरी मंजिल पर आधा दर्जन से ज्यादा कमरे बने हुए हैं। बाजार में साड़ी, रेडीमेट कपड़े, जूतों व सिलाई आदि की दुकाने हैं, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। तंग गली में बने इस बाजार में भी चार पांच दुपहिया वाहन ही खड़े रह पाते हैं। व्यवसायिक बाजार के मुताबिक न तो पार्किंग स्थल विकसित किया और न ही पेयजल व सुरक्षा के अन्य प्रबंध है।
अग्निशमन सिलेंडर तक नहीं
दोमंजिला बाजार में दस दुकान व आधा दर्जन से ज्यादा कमरे बने होने के बावजूद भवन में एक भी अग्निशमन संयंत्र नहीं लगाया। नगरपरिषद के भवन निर्माण स्वीकृति की शर्तों की खुलेआम धज्जिया उड़ाई, मगर नगपरिषद के जिम्मेदारों द्वारा की गई मॉनिटरिंग की खानापूर्ति की भी पोलपट्टी सामने आ गई। नियमानुसार अग्निशमन संयंत्र के अलावा 20 हजार लीटर पानी का टैंक होना जरूरी है।
आपात दरवाजा तो खिडक़ी तक नहीं
दोमंजिला बाजार विकसित कर दिया, जहां आपात परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम दो दरवाजे जरूरी है। फिर भी इस भवन के भूतल पर खिडक़ी तक नहीं है। मुख्य दरवाजा बंद रहने की स्थिति में या भगदड़ के हालात में दूसरे रास्ते से आने जाने की कोई सुविधा तक नहीं की गई।
नहीं है कोई सुरक्षा प्रबंध
जिस बाजार की दुकान में आग लगी। उस बाजार में आग बुझाने के कोई संयंत्र नहीं थे। दोमंजिले भवन में छत पर बीस हजार लीटर पानी का टैंकर जरूरी है। यह बाजार संचालक की लापवाही है।
अरुण कुमार, सहायक अग्निशमन अधिकारी नगरपरिषद राजसमंद
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज