राजसमंद में जनसेवकों के लिए गूंजी घंटियां
- ढोल-नगाड़े, थालियां व तालियां
राजसमंद. दिनभर की खामोशी के बाद रविवार शाम पांच बजे सभी लोग घरों के बाहर बालकनी और दरवाजे के बाहर खड़े हो गए। किसी के हाथ में थाली थी, तो किसी के हाथ में शंख, कोई हाथों से तालियां बजा रहा था। ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे थे, जो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उन पुलिसकर्मियों के लिए जो दिनभर सड़कों पर खड़े रहकर लोगों को घरों में रहने को प्रेरित कर रहे हैं। उन पत्रकारों व फोटोग्राफर के लिए जो इन आपात परिस्थितियों में आमजनता के लिए समाचार व फोटो का संकलन कर रहे हैं व उन प्रशासनिक अधिकारियों के लिए जो दिनरात उन्हें सुरक्षित करने को सेवाकार्य में जुटे हैं।
पुलिस ने पांच मिनट बजाया सायरन
प्रधानमंत्री के आह्वान पर जब लोगों ने घर की छतों से ताली, शंख, ढोल बजाए, तब पुलिस ने भी अपनी गाडिय़ों के सायरन ५ मिनट तक बजाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने गाड़ी से उतरकर, हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज