scriptजुड़े हाथ से हाथ और निखर उठी मेला की बावड़ी | Campaign Amritan-Jalam rajsamand | Patrika News
राजसमंद

जुड़े हाथ से हाथ और निखर उठी मेला की बावड़ी

अमृतं-जलम् अभियान
श्री भोलेनाथ पालीवाल नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान, लिया जल बचाने का संकल्प

राजसमंदMay 20, 2019 / 12:09 pm

laxman singh

Campaign Amritan-Jalam rajsamand

जुड़े हाथ से हाथ और निखर उठी मेला की बावड़ी

कुंवारिया. राजस्थान पत्रिका के अमृतं-जलमïï् अभियान के तहत रविवार को तहसील क्षेत्र के पर्वत खेड़ी गांव के निकट स्थित मामादेव मेला की बावड़ी पर श्री भोलेनाथ पालीवाल नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर बावड़ी की सफाई की, जिससे बावड़ी निखर उठी।
श्रमदान कार्यक्रम में पर्वत खेड़ी गांव के वरिष्ठ मोहनलाल, नाथूलाल, देवीलाल, शंकरलाल, प्रहलाद, रंगलाल, भैरूलाल, कन्हैयालाल, भोलेनाथ पालीवाल नवयुवक मंडल के प्रकाशचंद्र पालीवाल, भैरूलाल, रामचंद्र पालीवाल, कैलाशचंद्र ललित कुमार, कन्हैयालाल, गोपाल, चेतन कुमार, मनीष कुमार, भैरूलाल, रूपशंकर, दिनेश कुमार, महावीर, बालकृष्ण, बाबूलाल, राजूलाल, जमुनाशंकर, निर्मल कुमार, सत्यनारायण, देवीलाल पूरबिया, प्रेमशंकर, प्रकाशदास, मांगीलाल मोहनलाल, सोहनलाल, धीरज पुरोहित, रवि कुमार, नंदकिशोर, कमलेश कुमार, उदयलाल, फतेहलाल, जगदीश चंद,्र शिव नारायण, विष्णु कुमार, ध्रुव कुमार राहुल, पन्नालाल ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया। श्रमदान करीब 2 घंटे से अधिक समय तक जारी रहा। श्रमदान के अंत में सामूहिक रूप से जल संरक्षण के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।
पत्रिका की पहल लाएगी रंग
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र व रामचंद्र ने बताया कि पत्रिका की पहल पर किया गया श्रमदान समाज को जल संरक्षण के लिए नई सोच एवं सकारात्मक विचार प्रदान करेगा।
आस्था का केंद्र है मामा देव मेला परिसर
कार्यकर्ताओं ने बताया कि मामा देव मेला परिसर में स्थित बावड़ी आम लोगों में आस्था का केंद्र है। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने बड़े ही संजीदा ढंग से श्रमदान किया तथा बावड़ी के अंदर से मिट्टी एवं कचरा तगारियों में भरकर मानव श्रृंखला बनाकर बाहर डाला गया।


देखते ही देखते निखर गई मचींद की राणा बावड़ी
सेमा. क्षेत्र के मचींद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित प्राचीन राणा बावड़ी की रविवार को राजस्थान पत्रिका के अमृतं-जलम् अभियान के तहत श्रमदान करके सफाई की गई।
पूर्व सरपंच लक्ष्मीलाल सोनी एवं लक्ष्मीनारायण सहकारी समिति बड़ा भाणुजा के अध्यक्ष रमेश सोनी की अगुवाई में प्रात: साढ़े सात बजे श्रीफल फोड़कर अभियान का श्री गणेश किया गया। सुबह सुबह आधे घंटे तक एक दर्जन से अधिक लोगों को अभियान के तहत श्रमदान कर साफ-सफाई करते देख सामाजिक संगठनों, महाराणा प्रताप युवा दल मचीदं, वाकेराव बावजी मित्र मण्डल, महिला जाग्रति मण्डल के साथ ही जनप्रतिनिधियों व राहगीरों ने भी सहयोग करना शुरू किया तो श्रमदान करने वालों का काफिला बढ़ता गया। ग्रामीण श्रमदान करने के लिए अपने घरों से गेंती, फावड़ा, कुदाली, तगारियां्र हंसियां व कूंट आदि औजार लेकर आए थे। लोगों ने श्रम के गीत गाते हुए पूरे जोश व उत्साह के साथ बावड़ी की सफाई की। करीब तीन घंटे की समयावधि में राणा बावड़ी देखते ही देखते अपने पुराने मूल स्वरूप में लौटते हुए निखर उठी। इस दौरान रामलाल प्रजापत, भावेश जैन, मोहनसिंह राजपूत, पंकज सोनी, पूर्व सरपंच तुलसीदास गुर्जर, डालचन्द प्रजापत, विजय सेन, चतरसिंह चदाणा, तेजसिंह चदाणा, परथा गमेती, रोशन गमेती, शंकर गमेती, प्रकाश गमेती, प्रकाशनाथ आदि ने श्रमदान किया।
Campaign Amritan-Jalam rajsamand
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो