राजसमंद

FILM SHOOTING : आंजना में फिल्माए कप्तान फिल्म के दृश्य : सैफ अली खान की झलक को लालायित दिखे लोग

देवगढ़ के युवाओं को भी मिला प्रतिभा दिखाने का मौका

राजसमंदApr 17, 2018 / 09:15 am

laxman singh

देवगढ़. क्षेत्र में चल रही फिल्म कप्तान की शूटिंग के तहत सोमवार को आंजना गांव के किले में दृश्य फिल्माए गए। इसमें देवगढ़ के युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। फिल्म की पूरी यूनिट ने आंजना गांव में डेरा डाला और गांव के चौड़े में सेट बनाया गया। शूटिंग के दौरान अभिनेता सैफअली खान सेट पर बनी एक चट्टान पर माथे पर भूरे रंग का पट्टा बांधे बैठे दिखाई दिए। उनकी दाढ़ी लम्बी थी और मेहरून रंग का जेकेट, क्रीम कलर की पतलून एवं लॉन्ग शूज पहने हुए शॉट दे रहे थे। उनके साथ अभिनेत्री जोया हुसैन काले रंग के लिबास में छतरी लेकर खड़ी नजर आई। हालांकि नवाब के दीदार एवं उनके साथ फोटो लेने की इच्छा रखने वाले फैंस को आज भी निराश ही होना पड़ा। जबकि, शूटिंग में कई स्थानीय युवाओं को शामिल किए जाने से युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
अन्यत्र शिलान्यास का लगाया आरोप
आमेट. स्थानीय वाल्मीकि समाज ने अम्बेडकर जयंती पर विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ पर नगर के वार्ड संख्या 13 में प्रस्तावित स्थान के बजाय अन्यत्र स्थान पर अम्बेडकर भवन का शिलान्यास करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। इसको लेकर कलक्टर को ज्ञापन भेजकर तय स्थान पर ही भवन बनवाने की मांग की है। समाज की ओर से भेजे ज्ञापन में बताया गया कि नगर के वार्ड संख्या 13 में बड़ी संख्या में वाल्मीकि व दलित समाज के लोग निवासरत हैं। उनकी मांग पर नगर पालिका आमेट द्वारा कुछ वर्ष पूर्व वाल्मीकि समाज के मोहल्ले में सामुदायिक भवन के लिए स्थान का चयन किया गया था। परन्तु, गत 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती पर विधायक राठौड़ ने वाल्मीकि व दलित समाज की आबादी क्षेत्र से दूर कुंभानगर में वार्ड पार्षद की शह से आननफानन में वार्ड वासियों की सहमति लिए बिना ही अम्बेडकर भवन का शिलान्यास कर दिया गया। इससे वार्ड के लोगों में पालिका व विधायक के प्रति रोष व्याप्त है। बताया कि शिलान्यास समारोह में चंद लोग ही उपस्थित थे और वार्ड के लोगों ने समारोह का बहिष्कार कर अपना विरोध जताया था। ज्ञापन में अम्बेडकर भवन वाल्मीकि समाज के मोहल्ले में ही बनाने की मांग की गई है। इस दौरान वार्ड संख्या 13 के श्रवण कुमार, भरत कुमार, सूरज, ओमप्रकाश, नाथूलाल, सचिन कुमार, सुरेश आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.