scriptसिंधी समुदाय की ओर से हुआ गेर नृत्य आयोजन | celebrate chetichand festivle | Patrika News

सिंधी समुदाय की ओर से हुआ गेर नृत्य आयोजन

locationराजसमंदPublished: Apr 07, 2019 12:02:44 pm

Submitted by:

laxman singh

चेटीचण्ड पर जिलेभर में हुए कई कार्यक्रम

celebrate chetichand festivle

सिंधी समुदाय की ओर से हुआ गेर नृत्य आयोजन

प्रमोद भटनागर
देवगढ़. नगर में शानिवार को सिंधी समुदाय ने चेटीचण्ड पर्व उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कामलीघाट रेलवे स्टेशन के सामने नारवानी परिवार की ओर से गेर नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान झुलेलाल की झांकी सजाई गई। गेर नृत्य की शुरुआत शाम 4 बजे हुई। इस गेर नृत्य में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। गेर नृत्य में आसपास के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान दौलतराम नारवानी, महादेव, गंगाराम नारवानी, सहित बडी़ संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। नगर के मारू दरवाजा अंदर भी भगवान झुलेलाल की झांकी सजाई गई और ठंडाई का वितरण किया गया। इस दौरान वासुदेव बच्चानी, सुरेश, कन्हैयालाल, चन्दू भाई, तपेश पुरसानी, दीपक सेवानी, कुलदीप, विजय कुमार, खुशाल उपस्थित थे।
भीम. झुलेलाल सेवा समिति एवं सिन्धी समाज के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ भगवान झुलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। झुलेलाल मंदिर में प्रात: के समय पूजा अनुष्ठान किए गए। इसके बाद शाम 4 बजे झुलेलाल मंदिर से शोभायात्रा रवाना हुई। कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर वापस झुलेलाल मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें घोड़ो तथा पंजाबी ढोल-नगाड़ो के साथ समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने गेर नृत्य किया। बहराना साहिब के साथ विभिन्न झांकियां भी साथ चलीाा, जिसमें उरी में हुए शहीदों की स्मृति में नाट्य मंचन आकर्षण का केन्द्र रहा। समाज के कई लोग विचित्र वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। मुख्य मार्गो में फल, ठण्डा पानी, शरबत एवं प्रसाद का वितरण दिनभर किया गया। इस दौरान सिंधी समाज अध्यक्ष गागनदास डेटवानी, उपाध्यक्ष नरेश केशवानी, लीलाराम जेसवानी, पुरुषोत्तम आहुजा, लखपत राय लखूजा, भगवानदास भाटिया, मोनी लखुजा, ललित लखवानी, कमलेश आहुजा, आदि मौजूद थे।
देर रात तक चली भक्ति संध्या
चेटीचण्ड की पूर्व संध्या में झुलेलाल मंदिर में शुक्रवार रात तक सिंधी समाज द्वारा आयोजित भक्ति संध्या देर रात तक चली।

धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
नाथद्वारा. चेटीचंड पर सिंधी समाज पंचायत के तत्वावधान में विविध कार्यक्रम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सिंधी कॉलोनी में समाज के लोगों ने आराध्य का पूजन एवं आरती की। इसके बाद रिसाला चौक से झुलेलालजी की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यह प्रमुख मार्गों से होकर गोविंद चौक स्थित सुंदर विलास कुंड पर पहुंची, जहां पर अमर ज्योति प्रवाहित की गई। इस दौरान सिंधी समाज पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद शीलू सिंधी, जेठालाल, शेरू अनिल, शंकरलाल सिंधी सहित समाज की सैकड़ों मंहिला एवं पुरुष शोभायात्रा में नाचते-गाते हुए चल रहे थे। इसके बाद सिंधी कॉलोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
celebrate chetichand festivle
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो