मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना को मिल रहा 'प्रोत्साहन'
राजसमंदPublished: Sep 26, 2022 12:57:07 pm
- जिले में 222 के टारगेट के मुकाबले अब तक 118 के पहुंचे आवेदन, 25 लाख के ऋण पर ब्याज पर मिलेगा 8 प्रतिशत अनुदान, जिला उद्योग केन्द्र की योजना


Industries
राजसमंद. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। स्थिति यह है कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 118 लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। इसमें काम-धंधे के लिए 25 लाख रुपए तक ऋण लेने पर ब्याज पर 8 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
जिला उद्योग केन्द्र की ओर से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। उक्त योजना का मुख्य उद्धेश्य उद्योग धंधों को बढ़ावा देना और आमजन को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इससे युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने का मौका मिलेगा। स्टार्टअप के लिए गए ऋण पर देय ब्याज पर 8 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे स्टार्टअप करने वाले को भी फायदा मिलेगा। सरकार की ओर से नए स्थापित होने वाले उद्यम और पूर्व में स्थापित उद्यम में विस्तार, विविधीकरण और आधुनिकीरण करने वालों को ब्याज पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बाद से युवाओं का रूझान स्टार्टअप की ओर बढ़ा है। इससे काम-धंधों में इजाफा हो रहा है और रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
फैक्ट फाइल
- 222 को अनुदान उपलब्ध कराने लक्ष्य
- 118 लोगों की फाइल अब तक पहुंची
- 25 लाख ऋण पर ब्याज अनुदान 8 फीसदी
- 25 से 5 करोड़ पर ब्याज अनुदान पर 6 फीसदी
प्रत्येक तीन माह में मिलेगा अनुदान
केन्द्र की ओर से चिन्हित बैंक से जरूरतमंद को ऋण लेना होगा। ऋण लेने के बाद बैंक की ओर से जो ब्याज दर लगाई जाएगी। उस ब्याज दर पर 8 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रत्येक तीन माह में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे ऋण लेने वाले युवा पर अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा।