scriptकीमत मांग रहा स्वच्छ भारत, देने पर भी सफाई नहीं | Clean India, demand price, but not clean | Patrika News

कीमत मांग रहा स्वच्छ भारत, देने पर भी सफाई नहीं

locationराजसमंदPublished: Feb 22, 2019 12:30:35 pm

Submitted by:

laxman singh

जिला मुख्यालय पर सफाईकर्मी कर रहे अवैध वसूलीरुपए देने के बाद भी अटी पड़ी है नालियां

Clean India, demand price, but not clean

कीमत मांग रहा स्वच्छ भारत, देने पर भी सफाई नहीं

प्रमोद भटनागर
राजसमंद. स्वच्छ भारत मिशन में सरकार घरों में शौचालय बनाने के लिए आर्थिक मदद कर रही है। लेकिन, कार्मिक सरकार की इस मंशा पर पानी फेरते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भी सफाई के लिए अवैध वसूली कर रहे हैं। लेकिन, असली शिकायत तो ये है कि इस वसूली के बाद भी लोगों की समस्या का निदान नहीं हो रहा है।
मामला कांकरोली के बड़ा दरवाजा का है, जहां आए दिन गुप्तेश्वर मार्ग की गली में नालियों में तकनीकी खामी के चलते वे चॉक हो जाती है। इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर और लोगों के घरों में घुस जाता है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को तो परेशानी होती ही है। वहीं, इसी मार्ग से श्रद्धालु गुप्तेश्वर महादेव के मंदिर जाते हैं, जिन्हें भी दिक्कत आती है। उन्हें गंदे पानी से ही निकलना पड़ता है और कपड़ों पर छींटे लगते हैं। ऐसे में जब क्षेत्रवासी सफाई कर्मियों से शिकायत करते हैं तो वे पहले तो पूरी तरह से उदासीनता बरतते हैं। इसके बाद ज्यादा कहने पर रुपए की मांग करने लगते हैं। यही स्थिति जब बुधवार को भी बनी तो सफाई कॢमयों की मांग पर क्षेत्र की एक महिला और एक व्यापारी ने सफाई कर्मियों को रुपए भी दिए। महिला व व्यापारी ने बताया कि इसके बाद भी सफाई कर्मी नाली की सफाई नहीं करके गए, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ा।
पार्षद नहीं करते सुनवाई
क्षेत्रवासी महिला ने बताया कि समस्या को लेकर पूर्व में क्षेत्रीय पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच को बताया, लेकिन उन्होंने इसके स्थायी समाधान के प्रति ध्यान नहीं दिया। वहीं, बुधवार को फोन किया तो उन्होंने फोन ही काट दिया, जिस पर बाद में स्वास्थ्य निरीक्षक को समस्या बताई, जिन्होंने समाधान को आश्वस्त किया।
मेरे पास नहीं आई समस्या
इस तरह की समस्या मेरे पास नहीं आई। मैं तो सभी के फोन रीसिव करता हूं। समस्या का समाधान जल्द करवाएंगे।
कुशलेन्द्र दाधीच, क्षेत्रीय पार्षद
करेंगे कार्रवाई और समाधान
गुप्तेश्वर मार्ग की समस्या आई है, वहां लगी जाली हटवाकर समस्या का समाधार करेंगे। अगर कार्मिकों ने वसूली ही है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
गिरिराज गर्ग, स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर परिषद राजसमंद
पार्षद नहीं करते सुनवाई
क्षेत्रवासी महिला ने बताया कि समस्या को लेकर पूर्व में क्षेत्रीय पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच को बताया, लेकिन उन्होंने इसके स्थायी समाधान के प्रति ध्यान नहीं दिया। वहीं, बुधवार को फोन किया तो उन्होंने फोन ही काट दिया, जिस पर बाद में स्वास्थ्य निरीक्षक को समस्या बताई, जिन्होंने समाधान को आश्वस्त किया।
मेरे पास नहीं आई समस्या
इस तरह की समस्या मेरे पास नहीं आई। मैं तो सभी के फोन रीसिव करता हूं। समस्या का समाधान जल्द करवाएंगे।
कुशलेन्द्र दाधीच, क्षेत्रीय पार्षद
करेंगे कार्रवाई और समाधान
गुप्तेश्वर मार्ग की समस्या आई है, वहां लगी जाली हटवाकर समस्या का समाधार करेंगे। अगर कार्मिकों ने वसूली ही है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
गिरिराज गर्ग, स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर परिषद राजसमंद
Clean India, demand price, but not clean
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो