यह है सात चरण
आबकारी विभाग के जानकारों के अनुसार शराब की दुकानों के आवंटन के लिए सात चरण आयोजित किए गए। इसमें पहला चरण 22, 23, 24 और 25 मार्च को हुआ। इसके बाद 29 व 30 मार्च को दूसरा चरण, 8, 11 और 12 अप्रेल को तीसरा चरण, 20 अप्रेल को चौथा चरण, 28 अप्रेल को पांचवा चरण और 4 मई को छठा और 18 मई को सांतवा चरण हुआ। इसी प्रकार भांग का ठेका भी चार चरणों के बाद हो सका।
भांग में यह स्थिति
जिले में भांग को ठेका एक ठेकेदार लेता है और वह जिले में 11 स्थान पर अपनी भांग की दुकान खोल सकता है। इसके कारण नए ठेकेदार ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। इसके चलते चौथे चरण में रिजर्व प्राइस को कम कर इसका ठेका दिया गया।
आबकारी विभाग के जानकारों के अनुसार शराब की दुकानों के आवंटन के लिए सात चरण आयोजित किए गए। इसमें पहला चरण 22, 23, 24 और 25 मार्च को हुआ। इसके बाद 29 व 30 मार्च को दूसरा चरण, 8, 11 और 12 अप्रेल को तीसरा चरण, 20 अप्रेल को चौथा चरण, 28 अप्रेल को पांचवा चरण और 4 मई को छठा और 18 मई को सांतवा चरण हुआ। इसी प्रकार भांग का ठेका भी चार चरणों के बाद हो सका।
भांग में यह स्थिति
जिले में भांग को ठेका एक ठेकेदार लेता है और वह जिले में 11 स्थान पर अपनी भांग की दुकान खोल सकता है। इसके कारण नए ठेकेदार ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। इसके चलते चौथे चरण में रिजर्व प्राइस को कम कर इसका ठेका दिया गया।