scriptकोरोना के साथ गतिविधियों की मॉनिटरिंग बढ़ी | corona ke sath gatividhiyon ki gati badhi | Patrika News

कोरोना के साथ गतिविधियों की मॉनिटरिंग बढ़ी

locationराजसमंदPublished: Jun 04, 2020 07:15:11 pm

Submitted by:

Aswani

अधिकारियों, कर्मचारियों ने देखी व्यवस्थाएं

कोरोना के साथ गतिविधियों की मॉनिटरिंग बढ़ी

कोरोना के साथ गतिविधियों की मॉनिटरिंग बढ़ी

राजसमंद. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ साथ विभाग की अन्य गतिविधियों की पुन: मॉनिटरिंग बढ़ाई जाने लगी है। इसकी एक झलक गुरुवार को मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस
में देखने को मिली। दिवस की मॉनिटरिंग में जहां अधिकारियों ने निरीक्षण किए वहीं परियोजना निदेशक विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीधे जुडक़र निगरानी की।
जिले के विभागीय प्रभारी राज्य परियोजना निदेशक डॉ. तरुण चौधरी ने सभी ब्लॉक में आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस स्थलों पर विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेवा प्रदाताओं, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही लाभार्थियों से बात की तथा आयोजन के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान मुख्यत: आंगनबाड़ी केन्द्रों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा मिलकर आयोजित किया जाता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच एवं सलाह, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, धात्री माताओं को पोषाहार का वितरण एवं परामर्श, परिवार नियोजन संम्बन्धी सेवाओं, बच्चों में कुपोषण की जांच एवं कुपोषण रोकथाम के लिए सलाह, किशोरियों में खून की कमी के लिए दवाइयों का वितरण एवं स्वच्छता सम्बन्धी परामर्श दिया जाता है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने बताया कि ब्लॉक खमनोर में 54 स्थानों पर, देवगढ़ में 32 स्थानों पर, राजसमंद में 38 स्थानों पर, भीम में 38 स्थानों पर, कुम्भलगढ़ में 38 स्थानों पर, रेलमगरा में 35 स्थानों पर, आमेट में 16 स्थानों पर, राजसमंद व नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 3-3 स्थानों पर कुल 257 जगहों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 1127 गर्भवतियों एवं 2428 बच्चों का टीकाकरण हुआ।
जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ जेण्पी बुनकर ने डूलियाना व साकरोदा मेंए आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने सरदारगढ़ व दोवड़ा मेंए जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष दाधीच ने जूणदाए लापस्याए खण्डेलए पद्मपूरा में जिला नोडल अधिकारी विनित दवे ने आगरिया व आमेट मेंए जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कृष्ण कांत वसीटा ने धोईन्दा व गुड़ली मेंए जिला आशा समन्वयक श्री हरिशंकर शर्मा ने पीपरड़ा व बडारड़ा में आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण किया।
ब्लॉक स्तर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह सोलंकीए डॉ मीठालाल मीणाए डॉ नरेन्द्र दुलाराए डॉ राजकुमार खोलियाए डॉ राजेन्द्र शर्माए डॉ महावीर प्रसादए डॉ सीण्पी सूर्या के साथ ही खंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं अपने अपने क्षेत्र में अन्य सूपरवाईजरी स्टॉफ ने निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो