scriptनिर्धन वर्ग को हरसंभव मदद के प्रयास . जिला कलक्टर | Corona me Rajsamand ki isthiti | Patrika News

निर्धन वर्ग को हरसंभव मदद के प्रयास . जिला कलक्टर

locationराजसमंदPublished: Apr 08, 2020 10:47:48 am

Submitted by:

Aswani

जिले मेें चल रहे सहायता कार्यक्रम

निर्धन वर्ग को हरसंभव मदद के प्रयास . जिला कलक्टर

निर्धन वर्ग को हरसंभव मदद के प्रयास . जिला कलक्टर

राजसमन्द. जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रभारी मंत्राी उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में निर्धन वर्ग को हरसंभव सहायता देने के प्रयास किये जा रहे है।

जिले मेें चल रहे सहायता कार्यक्रम
बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे जिले के 47283 श्रमिक परिवारों जो बीपीएलए स्टेट बीपीएलए अन्तोदयए पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनको सामाजिक सुऱक्षा पंेशन का लाभ प्राप्त नही हो रहा है उनको 2500 रूप्ये की सहायता राशि बैंक खातों में भिजवा दी गयी है। इसी प्रकार इसके अतिरिक्त 3824 परिवार जो ठेला श्रमिक ए गरीबए एवं असहाय है उन्हें भी ये राशि दी गयी है ।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी वांछित व्यक्ति इससे वंचित ना रहे। जिले में चल रहे कोरोना महामारी को लेकर इंतजामों के बारे में बताया । इसी प्रकार उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेश्ंान योजना के तहत जिले में वर्तमान में 191233 पेंशनर्स वृद्वावस्थाए विधवा ए विशेष योग्यजन पेंशन येाजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। कोरोना वैश्विक महामारी के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त माह फरवरी एवं मार्च 2020 का भुगतान समस्त पेंशनर्स के बैक खातों में करा दिया गया है।
इसी तरह सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ओर से पालनहार योजना के तहत जिले के 6827 पालनहारों के 11528 बालकों के मार्चए 2020 तक का भुगतान उनके बैंक खाते में करने राशि स्वीकृत कर भिजवा दिये गये है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत जिले में विभाग द्वारा 4 करोड 15 लाख 24 हजार रू व्यय किये है। इसी प्रकार माह अप्रेलए 2020 भारत सरकार से प्राप्त अतिरिक्त गेहूं का भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाये गये वाहनों से राज्य कर्मचारी की मौजूदगी में वितरण डोर.स्टेप डिलेवरी द्वारा 15 अप्रैल से करवाया जायेगा। इसके अन्तर्गत भी खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत चयनित अन्त्योदयए बीपीएलए स्टेट बीपीएल एवं एपीएल से चयनित परिवारों को ही उपलब्ध करवाया जायेगा। उक्त गेहूं उपभोक्ताओं को 05 किलो प्रति यूनिट निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो