राजसमंद शहर में कोरोना की दस्तक
18 वर्ष की युवती पॉजिटिव

राजसमंद. कोरोना की दस्तक राजसमंद शहर में भी हो गई। मंगलवार को आई रिपोर्ट में राजसमंद के सिद्धार्थ नगर क्षेत्र की एक १८ वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। शुरुआती जानकारी में अभीतक युवती के अहमदाबाद से आने की बात सामने आ रही है। इससे पूर्व सोमवार को राजसमंद के केलवा में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में शहर के सिद्धार्थ नगर की एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट आने की जानकारी जानकारी मिलते ही चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जिले में कोरोना का यह ५वां मामला है, इससे पहले मुंबई से आए चार प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से एक पॉजिटिव का प्रथम सैंम्पल निगेटिव भी आ चुका है। हालांकि सोमवार को केलवा में मिले दो पॉजिटिव मरीज के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। हालांकि अभी वे अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज