अणुविभा की ओर से देशभर में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट शुरू
गायन, चित्रकला, भाषण और लेखन की विधाएं शामिल

राजसमंद. नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए अणुव्रत आन्दोलन की प्रतिनिधि संस्था अणुव्रत विश्व भारती की ओर से देशभर में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के तहत गायन, चित्रकला, भाषण और कविता व निबन्ध, लेखन प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। इनमें तीन वर्गों में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रस्तुति, मूल्यांकन और प्रमाण-पत्र जारी करने की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। कोरोना जनित परिस्थितियों के मूल विषय पर आधारित इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में कोरोना से बचाव की हर जरूरत को ध्यान में रखा है। 30 दिसम्बर तक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। देशभर में 300 से अधिक स्थानीय संयोजक एवं 50 से अधिक केंद्रीय टीम के सदस्य आयोजन में जुटे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन ने बताया कि प्रतियोगियों में बिना किसी जाति, धर्म, वर्ग या लैंगिक भेदभाव के कक्षा 3 से 12 का कोई भी बच्चा भाग ले सकता है और यह पूर्णत: निशुल्क है। शहर, जिला, राज्य और राष्ट्रीय इन चार स्तर पर श्रेष्ठ प्रतियोगियों को चुना जाएगा। प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय 'वर्तमान वैश्विक संकट: प्रभाव, समाधान और अवसरÓ है। अणुविभा की वेबसाइट या ऐप डाउनलोड स्रद्भ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज