scriptआरोपियों ने चोरी और लूट की वारदातें कबूली, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा | crime news in Rajsamand | Patrika News

आरोपियों ने चोरी और लूट की वारदातें कबूली, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

locationराजसमंदPublished: Feb 23, 2020 05:43:39 pm

Submitted by:

Aswani

करीब आठ दिन पूर्व बडारड़ा में दिनदहाड़े मकान में घुसने के मामले में रिमांड पर थे आरोपी

आरोपियों ने चोरी और लूट की वारदातें कबूली, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

आरोपियों ने चोरी और लूट की वारदातें कबूली, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

राजसमंद. करीब दस दिन पूर्व बडारड़ा में दिनदहाड़े सूने मकान में घुसने पर ग्रामीणों की धुनाई से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों ने कई और वारदातें करनी कबूल की है।
crime news in Rajsamand
राजनगर थानाधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि सात दिन से रिमांड पर चल रहे ननेऊ, थाना जांबा फलोदी निवासी बनवारीलाल पुत्र हरिराम गोदारा और गिरडिया, गंगापुर (भीलवाड़ा) निवासी सुरेश पुत्र श्रवण कुमार भाट को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों ने रायपुर, पाली और जेतारण क्षेत्र में आठ चोरियां कबूल की है। जबकि इनके खिलाफ लूट और जानलेवा हमला करने के भी कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गौरतलब है कि करीब दस दिन पूर्व बडारड़ा निवासी रतनलाल पुत्र प्रहलाद कुमावत ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका परिवार किसी की शादी में चला गया, तभी मकान सूना देखकर आरोपी मकान का ताला तोड़कर घुस गए और अंदर से कुंदा बंद कर दिया। परिजन घर पहुंचे तो बाहर से ताला टूटा मिला और अंदर से दरवाजा बंद होने पर उन्होंने बाहर से बंद कर ग्रामीणों का बता दिया। इस पर बड़ी तादाद में गांव के लोग एकत्रित हो गए और घेराबंदी कर घर में घुसे दोनों युवकों को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी। बाद में राजनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को मुक्त कराया। इसके बाद दोनों का अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जब वह स्वस्थ्य हो गए तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो