राजसमंद

चोरी का चंदन खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

उदयपुर से पकड़ा

राजसमंदFeb 23, 2020 / 08:15 pm

Aswani

चोरी का चंदन खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

राजसमंद. चोरी का चंदन खरीदने के आरोप में पुलिस ने उदयपुर के धानमंडी से दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत दिनों पुलिस ने चंदन चोरी के मामले में गैंग को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।
Crime news Rajsamand
कांकरोली पुलिस ने आरोपियों के बयान पर उदयपुर के धानमंडी निवासी दिलावर खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड के लिए पुलिस को सौंपा गया। बताया कि यह आरोपियों से चंदन की गुणवत्ता के अनुसार वह 500 से 2200 रुपए किलो तक में चंदन खरीदता था, जबकि चंदन का वास्तविक बाजार मूल्य १५ से २५ हजार के मध्य है।

निशुल्क दवा योजना में लगे ऑपरेटर कल देंगे धरना
राजसमंद. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में आठ साल से कार्यरत् कम्प्यूटर ऑपरेटर २४ फरवरी को कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष अशोक पारीख ने बताया कि ५ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा। उनका कहना है कि सरकार अल्प मानदेय में लगे ऑपरेट्र्स को भी फरवरी माह के अंत में हटा रही है।

Home / Rajsamand / चोरी का चंदन खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.