scriptसचेत रह गए बचें ऐसी ठगी से | cyber crime Rajsamand | Patrika News

सचेत रह गए बचें ऐसी ठगी से

locationराजसमंदPublished: Jan 28, 2020 11:39:17 am

Submitted by:

Aswani

ईमिले हैक कर चुराए फोन नम्बर, 25 हजार से ज्यादा की ठगी
साइबर क्राइम में रोजाना नए-नए तरीकों का हो रहा इस्तेमाल

सावधान! सचेत रह गए बचें ऐसी ठगी से

सावधान! सचेत रह गए बचें ऐसी ठगी से

अश्वनी प्रतापसिंह @ राजसमंद. साइबर अपराधी रोजाना नए-नए फंडे अपनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रविवार का है। ठगों ने चिकित्सा विभाग के प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) की फोटो को व्हाट्सएप पर लगाकर उनके परिचितों/परिजनों से करीब २५ हजार रुपए की ठगी कर ली। बाद में जब डीपीएम को पता चला तो उन्होंने भीलवाड़ा सहित राजसमंद पुलिस से इसकी शिकायत की है।

डीपीएम आशीष दाधीच ने बताया कि रविवार को किसी परिचित का फोन आया और उसने बताया कि एक नए नम्बर से व्हाट्सएप आया है, जिसमें डीपी पर आपकी फोटो लगी है, तथा आप परेशानी में हो बताकर पैसे की मांग कर रहा है। इस पर उनके होस उड़ गए उन्होंने तुरंत अपने नम्बर पर एक मैसेज लिखकर डीपी लगाई, जिसमें लिखा कि ‘कोई फ्रॉड मैसेज है, कोई मेरी डीपी का इस्तेमाल करके रुपए मांग रहा है, आप कृपया उसके बताए एकाउंट में रुपए नहीं डालें, मैं बिल्कुल ठीक हूंÓ। यही मैसेज उन्होंने अपने सारे मिलने वाले और परिचितों को भी अपने व्हाट्सएप पर भेजा लेकिन तबतक राजसमंद से दो लोगों ने उनके खाते में ५-५ हजार तथा एक ने १० व एक अन्य ने ५ हजार रुपए मैसेज में दिए गए खाते में डाल दिए थे, यानि करीब २५ हजार रुपए की ठगी हुई है। दाधीच ने राजसमंद व भीलवाड़ा सहित राजसमंद पुलिस को इसकी शिकायत की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो