scriptश्रीनाथजी में दर्शन 17 से खुलने की संभावना | Darshan at Shrinathji likely to open from 17 | Patrika News

श्रीनाथजी में दर्शन 17 से खुलने की संभावना

locationराजसमंदPublished: Oct 08, 2020 10:36:01 pm

Submitted by:

Pramod

Darshan at Shrinathji likely to open from 17दर्शन व्यवस्था को लेकर प्रवेश द्वार के कार्य में आई गतिसीसी रोड का निर्माण पूरा

श्रीनाथजी में दर्शन 17 से खुलने की संभावना

श्रीनाथजी में दर्शन 17 से खुलने की संभावना

नाथद्वारा. आराध्य प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन आगामी १७ अक्टूबर को खोले जाएंगे या नहीं इसको लेकर मंदिर मंडल के साथ साथ जिला प्रशासन के द्वारा निर्णय किया जाएगा। लेकिन, इस बीच मंदिर मंडल के द्वारा दर्शन करवाए जाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है, जिसमें कई कार्य तो पूर्ण भी किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए बनाए गए लक्ष्मी निवास धर्मशाला से नए मार्ग का कार्य इन दिनों चल रहा है। इस मार्ग को पक्का करने के लिए सीसी रोड बनवाई जा रही है। इससे श्रद्धालु यहां से प्रवेश कर वनमालीजी मंदिर से होकर नक्कारखाना चौक पहुंचेंगे। वहां से पुरुष एवं महिला दर्शनार्थी को अलग-अलग प्रवेश के लिए स्थापित की गई रैलिंग से होकर गोवर्धन पूजा चौक में पहुंचेंगे। इसके बाद महिलाओं को धोली पटिया से कमल चौक में एवं पुरुष वर्ग को सूरजपोल से कमल चौक होकर दर्शन के लिए प्रवेश कराया जाएगा। वहीं, प्रवेश कराने से पूर्व मंदिर मंडल द्वारा सरकार के द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार ऑनलाइन पंजीयन एवं थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी। उधर ,प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन आगामी १५ अक्टूबर के बाद १७ अक्टूबर से खोले जाएंगे या नहीं, इसका निर्णय जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। १६ अक्टूबर को अधिकमास का समापन है एवं उस दिन सबसे बड़ा छप्पनभोग मनोरथ है। ऐसे में इस दिन के बाद यदि दर्शन खोले जाएंगे तो १७ से ही खोले जाएंगे। फोटो 45 व 52. श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश के लिए लगाई रैलिंग में प्रवेश की अलग-अलग व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के लिएबन रहे नए प्रवेश मार्ग पर बनाई सीसी रोड।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो