डेंगू के मरीज तो घटे लेकिन मौसमी बीमारियों के मरीजों में इजाफा
राजसमंदPublished: Nov 06, 2022 03:31:12 pm
- राजकीय आर.के. चिकित्सालय के आउटडोर में उतार-चढ़़ाव जारी, सर्दी, जुकाम, बु्रखार और निमोनिया के रोगियों की सर्वाधिक


राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।, राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।
राजसमंद. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आर.के चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसमें सर्वाधिक रोगी सर्दी, जुकाम, बुखार और निमोनिया के आ रहे हैं। हालांकि इस माह अभी तक डेंगू का एक भी मरीज नहीं आया है।
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। वर्तमान में स्थिति यह है कि दिन में तेज धूप पड़ती है और सुबह और शाम को मौसम ठंडा होने के कारण लापरवाही करते ही सर्दी, जुकाम और बुखार की जकड़ में आ रहा है। इसके कारण रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। राजकीय चिकित्सालय के साथ प्राइवेट चिकित्सकों के भी मरीजों की कतारें लग रही है। स्थिति यह है कि आर.के.चिकित्सालय 700 सेे 800 के करीब आउटडोर रहता था, लेकिन अब इसकी संख्या एक हजार के आस-पास रहती है। स्थिति है कि पिछले आठ दिनों में 31 अक्टूबर को आउटडोर 1293 पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद से लगातार इसमें उतार-चढ़ाव जारी है।