scriptPOlITICAL NEWS : लोगों की नाराजगी पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी बोली ‘मुंह मत फेरो, आशीर्वाद भी राखजो’ | Dhoinda Talais beauty work Opening Minister asks people to vote | Patrika News

POlITICAL NEWS : लोगों की नाराजगी पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी बोली ‘मुंह मत फेरो, आशीर्वाद भी राखजो’

locationराजसमंदPublished: Sep 22, 2017 09:33:19 am

Submitted by:

laxman singh

धोइन्दा तलाई सौन्दर्यीकरण कार्य के लोकार्पण समारोह में मंत्री ने लोगों से अप्रत्यक्ष तौर पर मांगा वोट

BJP,Kiran Maheshwari,Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,MLA rajsamand,

धोइंदा तलाई के सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करती उच्च शिक्षा मंत्री व सभापति एवं अन्य।

राजसमन्द. उपनगर धोइन्दा में लम्बे समय से ठण्डे बस्ते में पड़ी तलाईसौंदर्यीकरण योजना के तहत गुरुवार को उच्च शिक्षा तथा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया। एक करोड़ 48 लाख रुपए की परियोजना का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि यहां सवा तीन करोड़ रुपए का काम होगा
BJP,Kiran Maheshwari,Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,MLA rajsamand,
शिलान्यास समारोह में मंत्री बोलीं कि आज तक धोइन्दा की तरफ किसी ने मुडक़र नहीं देखा। नेता यही सोचते थे कि धोइन्दा तो एक गांव है। छोटा-मोटा सामुदायिक भवन बना दो, सडक़ बना दो तो लोग खुश हो जाएंगे। लेकिन यह काम धोइन्दा बसने के बाद सबसे बड़ी सौगात है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यहां की जनता से अपील की कि अब ‘आशीर्वाद’ में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने यहां अपनी ही पार्टी की गुटबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धोइन्दा में छोटी सी कोई बात हो जाती है, तो ऐसी बातें फैल जाती हैं कि जाने कोई बहुत बड़ा भूचाल आ गया हो। मेवाड़ी में भाषण देते हुए मंत्री ने धोइन्दा के लोगों की नाराजगी को भी बयां कर कहा कि हम तो दिन-रात मेहनत करते हैं कि कहां से पैसा लाएं और कहां काम करवाएं और आपके यहां लोग मुंह फुलाकर कोई इधर जाता है, कोई उधर जाता है। हम आते हैं तो सोचते हैं कोई आया होगा। अगर ऐसा करोगे, तो हमें भी काम करने का मजा नहीं आएगा। धोइन्दा में 148 लाख की लागत से तालाब की रिंग रोड, बाउण्ड्री वॉल तथा अन्य विकास कार्य होंगे। इनसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा जलाशय के नैसर्गिक सौन्दर्य में भी इजाफा होगा। तालाब के लिए ओवरफ्लो नाले का भी निर्माण करवाकर बरसाती पानी को संरक्षित करेंगे। उन्होंने जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र किया।
BJP,Kiran Maheshwari,Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,MLA rajsamand,
साकार होने लगा स्वच्छ राजसमन्द का सपना
कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने कहा कि सरकार तथा प्रशासन के अलावा आमजन के सहयोग से ही धोइन्दा में 148 लाख रुपए के कार्य संपादित होंगे। इस तालाब को स्वच्छ रखना प्रशासन के अलावा आमजन की भी जिम्मेदारी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में विभिन्न स्वच्छता के कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, पार्षद खुशकमल कुमावत, मोहन, पुष्पा पालीवाल, निलोफर, महेन्द्र टेलर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो