Beneficiary Conference : मुख्यमंत्री ने क्या कहा कुछ नहीं आया समझ में
राजसमंदPublished: Jun 06, 2023 11:06:26 am
- इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर लाभार्थी उत्सव (Beneficiary Conference ), मुख्यमंत्री ने महिलाओं से की बात, गैस के रजिस्टे्रशन के नाम पर बुलाई भीड़, 700 लोगों को बांटे फूड पैकेट


मुख्यमंत्री से लाइव कार्यक्रम में बात करते लाभार्थी।
राजसमंद. जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित 'इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर लाभार्थी उत्सवÓ (Beneficiary Conference ) में अव्यवस्था का आलम रहा। मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण अटक-अटक कर चलता रहा। कई बार मुख्यमंत्री और लाभार्थी के बीच होने वाली बातचीत तक समझ में नहीं आ रही थी।
अणुव्रत विश्व भारती सभागार में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित कर उनके बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने चित्रलेखा सनाढ्य से योजनाओं के बारे में पूछा। इसी प्रकार मनीषा खटीक से योजनाओं के बारे में चर्चा कर पूछा कि आपका मोबाइल चैक करो, उसमें राशि आई या नहीं। इस पर उन्होंने बताया कि राशि आ गई है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप लोग खुश हो, तो लाभार्थियों ने कहा कि योजनाओं से काफी खुश हैं। हालांकि इस दौरान कई बार वीडियो अटकने के कारण आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दी। इस दौरान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर जोशी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि लाभार्थी उत्सव के तहत जिले 27873 लाभार्थियों को 1,17,19,881.12 राशि का लाभ उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया।