scriptजिला कलक्टर पहुंचे जिलोदा गांव, निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी, अ धिकारियों को दे डाली ये नसीहत… | Patrika News
राजसमंद

जिला कलक्टर पहुंचे जिलोदा गांव, निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी, अ धिकारियों को दे डाली ये नसीहत…

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने आमेट पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिलोदा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया।

राजसमंदNov 08, 2024 / 06:31 pm

Madhusudan Sharma

Dm Balmukund Asawa

Dm Balmukund Asawa

राजसमंद. जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने आमेट पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिलोदा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्यां में ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने विभिन्न समस्याओं से कलक्टर को अवगत कराया। कलक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क, बिजली आदि से जुड़ी समस्याओं का पर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी से परिवादी की समस्या पर चर्चा करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में हर ग्रामीण की समस्या को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना।
कलक्टर असावा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करें और मिलजुल कर कार्य करें।

http://ये भी पढ़ें: खमनोर में नए तहसील भवन का मामलाः राजस्व रिकार्ड में रास्ता नहीं, पीडब्ल्यूडी की परेशानी ये कि सड़क कहां बनाएं!

सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जिलोदा का दौरा कर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने पाया कि ग्राम पंचायत में सफाई की स्थिति असंतोषजनक है, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

Hindi News / Rajsamand / जिला कलक्टर पहुंचे जिलोदा गांव, निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी, अ धिकारियों को दे डाली ये नसीहत…

ट्रेंडिंग वीडियो