नगर परिषद परिसर में रखे-रखे सूखे पौधे, अधिकारी बोले रिजेक्ट किए
- बाल कृष्ण स्टेडियम में 70 से अधिक पौधे लगाए, लेकिन अधिकांश सूखे
राजसमंद
Published: February 20, 2022 04:01:10 pm
राजसमंद. नगर परिषद की ओर से शहर में विभन्न स्थानों पर पौधरोपण करवाया जा रहा है। ठेकेदार ने नगर परिषद परिसर में करीब दो माह पहले पौधे लाकर रख दिए, लेकिन इसमें से कुछ पौधे वहां पर रखे-रखे ही सूख गए। हालांकि नगर परिषद के अधिकारी वहां पर रखे खराब पौधों को रिजेक्ट करने की बात कह रहे हैं।
नगर परिषद की ओर से डिवाइडरों सहित कई स्थानों पर पौधरोपण करवाने के लिए 30 लाख रुपए के टेण्डर किए गए। इसके तहत ठेकेदार पांच फीट से अधिक ऊंचाई के पौधे लेकर नगर परिषद पहुंचा। पौधे लगाने से लेकर उनकी चार साल तक सार संभाल की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। ठेकेदार ने नगर परिषद परिसर में करीब दो माह पहले पौधे रख दिए। स्थिति यह है कि नगर परिषद की अधिकारी व ठेकेदार की अनदेखी के कारण 100 से अधिक पौधे वहां पर रखे-रखे खराब हो गए। इसमें से फूलदार और डिजाइनर पौधे हैं। अधिकांश पौधे 5 से 7 फीट के है। जानकारों की मानें तो बड़े पौधों की कीमत 100 रुपए से अधिक की बताई जा रही है। ऐसे में हजारों रुपए के पौधे नगर परिषद परिसर में ही सूख गए हैं, जबकि उनका सही समय पर रोपण हो जाता तो यह खराब नहीं होते।
स्टेडियम में लगाए 70 से अधिक पौधे
शहर के बाल कृष्ण स्टेडियम में भी गत दिनों 70 के करीब पौधे लगाए गए। स्थिति यह है कि इसमें से बामुश्किल 20-25 पौधे लगे हैं। इसके अलावा अधिकांश पौधे सूख गए तो कुछ खराब हो गए। हालांकि इसमें से कुछ पौधों को मैदान में आने वाले कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिए हैं।
इनका कहना है...
नगर परिषद की ओर से विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण करवाया जा रहा है। इसके तहत ठेकेदार पौधे लेकर आया था, लेकिन इसमें कुछ पौधे खराब होने के कारण हमने पहले ही रिजेक्ट कर दिए। ठेकेदार को उनका भुगतान भी नहीं किया जाएगा। इन रिजेक्ट पौधों में से ही स्कूल प्रशासन वाले पौधे लेकर गए और उन्होंने ही इसे लगाया है।
- जर्नादन शर्मा, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद

राजसमंद के नगर परिषद परिसर में रखे सूखे पौधे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
