scriptगुजरात में डीजल भरवा कर आ रहे वाहन चालक | Drivers filling up diesel in Gujarat | Patrika News

गुजरात में डीजल भरवा कर आ रहे वाहन चालक

locationराजसमंदPublished: Jun 28, 2020 11:53:01 am

Submitted by:

Rakesh Gandhi

– राजस्थान से साढ़े तीन से पौने चार रुपए प्रति लीटर कम है दरें

गुजरात में डीजल भरवा कर आ रहे वाहन चालक

गुजरात में डीजल भरवा कर आ रहे वाहन चालक

राजसमंद. पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले बीस दिनों में ही पेट्रोल-डीजल के भावों में नौ से दस रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। स्थितियां तो ये है कि राजस्थान में डीजल की दरें ज्यादा होने से गुजरात से आने व जाने वाले वाहन चालक राजस्थान में उतना ही डीजल भरवा रहे हैं जिससे वे गुजरात की सीमा में स्थित पेट्रोल पम्प तक पहुंच जाए। बताया जा रहा है कि गुजरात व राजस्थान की डीजल की दरों में साढ़े तीन से पौने चार रुपए का फर्क है। गुजरात में कम दरें होने से वाहन चालक वहीं से डीजल भरवाने लगे हैं।
प्रतिदिन बढ़ते दामों से आमजनता के साथ ही ट्रक-ट्रेलर के मालिक व चालक परेशान हो चुके हैं। इन लोगों ने दो दिन पूर्व पत्रिका के साथ बातचीत में बताया भी था कि यदि ये भाव फिर से पुराने स्तर पर नहीं आए तो उन्हें वाहन खड़े करने की नौबत आ सकती है। इन वाहन चालकों ने बताया था कि एक तरफ कोरोना वायरस के कारण आई मंदी से परेशानी है, दूसरी ओर महंगे डीजल ने परेशानी को और बढ़ाया है।
जिला राजसमंद पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के महामंत्री हेमन्त लड्ढा ने भी माना कि जबसे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं, वाहन चालकों ने गुजरात में ही ईंधन भरवाना उचित समझा है। लड्ढा ने बताया कि गुजरात जाने व वहां से आने वाले वाहन चालक वहीं से डीजल भरवा कर आ रहे हैं या वहां जाकर भरवा रहे हैं। यहां उतना ही ईंधन ले रहे हैं, जितना उन्हें प्रदेश की सीमा पार करने के लिए चाहिए। इससे यहां डीजल की बिक्री में भी काफी गिरावट आ रही है। उनका कहना है कि पहले इसके विपरीत स्थिति थी। गुजरात में डीजल महंगा था तो वाहन चालक यहां से डीजल भरवाकर ही जाते थे। अब पिछले कुछ समय से स्थिति बदल गई है।
ये रही इक्कीस दिनों की भावों की चाल-
दिनांक पेट्रोल डीजल
7 जून 79.05 71.49
8 जून 79.67 72.07
9 जून 80.25 72.64
10 जून 80.67 73.08
11 जून 81.31 73.67
12 जून 81.91 74.25
13 जून 82.54 74.82
14 जून 83.20 75.46
15 जून 83.71 76.04
16 जून 84.21 76.60
17 जून 84.79 77.19
18 जून 85.35 77.82
19 जून 85.95 78.44
20 जून 86.49 79.04
21 जून 86.86 79.63
22 जून 87.21 80.20
23 जून 87.42 80.74
24 जून 87.42 81.21
25 जून 87.59 81.34
26 जून 87.82 81.52
27 जून 88.08 81.72
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो