scriptDrunk on the road the pickup ran, the young man died due to the collis | शराब के नशे में सड़क पर पिकअप दौड़ाई, टक्कर से युवक की मौत | Patrika News

शराब के नशे में सड़क पर पिकअप दौड़ाई, टक्कर से युवक की मौत

locationराजसमंदPublished: Sep 22, 2022 11:30:25 am

Submitted by:

himanshu dhawal

-रेलमगरा में सादड़ी मार्ग पर देर शाम हादसा, चालक गिरफ्तार

शराब के नशे में सड़क पर पिकअप दौड़ाई, टक्कर से युवक की मौत
 पुलिस की गिरफ्त में 5 साल से फरार तश्कर। देवगढ़
रेलमगरा. शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर तेज गति से पिकअप को दौड़ा रहे एक चालक ने एक युवक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
रेलमगरा निवासी राजेशकुमार (37) पुत्र चुन्नीलाल काछवाल मंगलवार देर शाम को सादड़ी मार्ग पर अपने मित्र के साथ टहलने के लिए निकला था। कस्बे की तुलसी गोशाला के समीप सामनेे से आ रही पिकअप के चालक ने वाहन को गफलत पूर्वक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मामले की जानकारी मिलने पर कस्बे से कई लोग मौके पर पहुंच गए और घायल राजेश को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान दरीबा मार्ग से गुजरने के दौरान एक बाईक सवार भी पिकअप की चपेट में आने से बाल-बाल बचा।
सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और बहेड़ा खेड़ा के समीप से चालक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस पर पुलिस ने मौके से वाहन जप्त कर चालक सीकर जिला अन्तर्गत उदयपुरा निवासी दिनेश पुत्र मदनलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के साथ मौके पर उपस्थित उसके साथी सलीम पुत्र हमीरूदीन रंगरेज की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस ने मृतक का बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपूर्द किया गया।
फोटो आरजे 2205. हादसे में मृतक। रेलमगरा
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.