scriptBREAKING : गोस्वामी परिवार के झगड़े से धुमिल हो रही श्री द्वारकाधीश मंदिर की छवि | Dwarkadhish templ at rajsamand | Patrika News
राजसमंद

BREAKING : गोस्वामी परिवार के झगड़े से धुमिल हो रही श्री द्वारकाधीश मंदिर की छवि

राजसमंद में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक

राजसमंदApr 17, 2018 / 01:11 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
राजसमंद. वैष्णव सम्प्रदाय की तृतीय पीठ कांकरोली के द्वारकाधीश मंदिर में गोस्वामी परिवार में आईदरार से श्रद्धालुओं की आस्था पर हो रही चोट को लेकर चिंतित शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने सोमवार शाम को यहां पुराना बस स्टैण्ड पर बैठक की। इसमें मंदिर की छवि को हो रहे नुकसान और श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ पर गहरी चिंता जताई गई। प्रतिनिधियों के अनुरोध पर मंदिर अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल भी बैठक में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीठाधीश बृजेश कुमार गोस्वामी की ओर से जारी सूची के आधार पर परम्परानुसार आयोजन किए जाएंगे। गोस्वामी परिवार के सभी सदस्यों को आयोजनों में शरीक होने का अधिकार है। सभी मिलकर चलें, तो बेहतर है। मंदिर की छवि और श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। पिछले अधिकमास के उत्सवों को लेकर हुए ताजा घटनाक्रम पर उन्होंने अफसोस जताया। ट्रस्टी कमल सिंह भी उपस्थित हुए तथा उन्होंने कहा कि पीठाधीश सभी सदस्यों को बुलाना चाहते हैं, लेकिन कोई नहीं आए, तो क्या करें। दूसरे पक्ष के अधिकारी जय सिंह राणावत को बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। सुन्दरलाल कुमावत, राजकुमार अग्रवाल, जगदीश लड्ढा, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, चंदु भाई, हेमंत पालीवाल, एडवोकेश नीलेश पालीवाल, चुन्नीलाल पंचोली, प्रमोद सनाढ्य, जयदेव कच्छावा सहित कईलोग उपस्थित थे। इधर, इसी मुद्दे को लेकर २२ अप्रेल को फिर से बैठक की जाएगी।
भवन शिलान्यास स्थल पर वाल्मीकि समाज का विरोध
आमेट. वाल्मीकि समाज ने अम्बेडकर जयंती पर विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ पर नगर के वार्ड संख्या 13 में प्रस्तावित स्थान के बजाय अन्यत्र स्थान पर अम्बेडकर भवन का शिलान्यास करने का आरोप लगा विरोध जताया। कलक्टर को ज्ञापन भेजकर तय स्थान पर ही भवन बनवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड 13 में बड़ी संख्या में वाल्मीकि व दलित समाज के लोग निवासरत हैं। उनकी मांग पर नगर पालिका ने कुछ वर्ष पूर्व वाल्मीकि समाज के मोहल्ले में सामुदायिक भवन के लिए स्थान चयनित किया, लेकिन गत 14 अप्रेल को विधायक राठौड़ ने वाल्मीकि व दलित समाज की आबादी क्षेत्र से दूर कुंभानगर में वार्ड पार्षद के कहने पर आनन-फानन में वार्डवासियों की सहमति के बिना ही भवन का शिलान्यास कर दिया गया। इससे लोगों में पालिका व विधायक के प्रति रोष व्याप्त है। शिलान्यास समारोह में चंद लोग ही उपस्थित थे।

Home / Rajsamand / BREAKING : गोस्वामी परिवार के झगड़े से धुमिल हो रही श्री द्वारकाधीश मंदिर की छवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो