scriptCRIME NEWS : निजी अस्पताल के बाहर महिला का शव रख कर पांच घंटे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Five hours villagers performed the dead body of a woman outside the private hospital | Patrika News

CRIME NEWS : निजी अस्पताल के बाहर महिला का शव रख कर पांच घंटे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

locationराजसमंदPublished: Aug 27, 2017 12:51:00 pm

Submitted by:

laxman singh

– पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, तब शांत हुए परिजन

villagers performed, the dead body of a woman outside the private hospital, crime news rajsamand, latest hindi news rajsamand, rajsamand

देवगढ़ के निजी अस्पताल में शव रख प्रदर्शन करने वाले लोगों से समझाइश करते अधिकारी।

देवगढ. नगर के निजी अस्पताल के बाहर महिला का शव रख कर पांच घंटे तक परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार हालेला, दिवेर निवासी लाडू कुंवर पत्नी सोहनसिंह 17 जून को देवगढ़ भगवान महावीर अस्पताल में प्रसव सिजेरियन से हुआ। उसके बाद जुलाई माह में गांठ होने पर फिर देवगढ़ के भगवान महावीर अस्पताल लाए, जहां से उदयुपर रेफर कर दिया, जहां शर्मा हॉस्पीटल में करीब एक पखवाड़े तक भर्ती रहने के बाद उसे अहमदाबाद रेफर कर दिया। तीनों ही जगह असफल उपचार के चलते शनिवार की उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीण महिला का शव लेकर देवगढ़ के भगवन महावीर अस्पताल पहुंच गए, जहां शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की। सूचना पर देवगढ़ तहसीलदार हरेन्द्रसिंह, थाना प्रभारी महेश मीणा, नायब तहसीलदार लालाराम मीणा मौके पर पहुंच गए और समझाइश की। प्रकरण दर्ज कर निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और शव को सीएचसी के मुर्दाघर में रखवा पोस्टमार्टम करवाया।

आरोप निराधार
दो माह पहले सिजेयरिन से प्रसव हुआ। एक माह बाद पेट में गांठ होने पर लाए, तो रेफर कर दिया। फिर वे उदयपुर ले गए और वहां क्या हुआ। इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सभी आरोप निराधार है।
डॉ. सीपी जैन, चिकित्सक भगवान महावीर अस्पताल देवगढ़
तालाब में मिला शव, फैली सनसनी
कुंभलगढ़. केलवाड़ा थाना क्षेत्र के तलादरी तालाब में शनिवार शाम युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार तलादरी निवासी बब्बरङ्क्षसह (30) पुत्र पोखरङ्क्षसह का शव तालाब में तैरता मिला। इस सूचना पर एएसआई उदयसिंह, तहसीलदार कैलाशचन्द्र, पटवारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंच गए। फिर ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। उसके तालाब में गिरने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो