scriptघर में आग लगाने पर भीम पूर्व विधायक हरिसिंह रावत का भतीजा मदनसिंह गिरफ्तार | Former MLA Harisingh Rawat nephew arrested for setting house on fire | Patrika News

घर में आग लगाने पर भीम पूर्व विधायक हरिसिंह रावत का भतीजा मदनसिंह गिरफ्तार

locationराजसमंदPublished: Sep 19, 2019 12:15:57 pm

Submitted by:

laxman singh

सरकारी जमीन कब्जा कर बेचने, भूखंड बेचकर फिर हड़पने के भी आरोप
Former MLA Bhim Harisingh Rawat’s nephew arrested for setting house on fire

rajsamand latest news,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,rajsamand crime news,

घर में आग लगाने पर भीम पूर्व विधायक हरिसिंह रावत का भतीजा मदनसिंह गिरफ्तार

राजसमंद/भीम. विधवा के घर में आग लगाने, तोडफ़ोड़, भूखंड बेचकर वापस डरा, कर हड़पने के आरोप में भीम पुलिस ने पूर्व विधायक हरिसिंह रावत के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि आधा दर्जन आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
सीआई लाभूराम विश्नोई ने बताया कि गांगाजी का खेड़ा निवासी सरोज देवी पत्नी किशोरसिंह ने दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी बलवीरसिंह ने नेड़ी रोड पर बरतु में भूखण्ड उसे बेचा। कुछ दिन बाद आरोपी उसके पति किशोर सिंह से दस्तावेज कर मारपीट की, जिससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद दर्जनभर आरोपियों ने उसके मकान में घुसकर मारपीट, तोड़ फोड़ करने के बाद घर में आग लगा दी। उक्त प्रकरण की जांच के बाद भीम पुलिस ने पूर्व विधायक हरिसिंह रावत के भाणेज भीलखेड़ा, आमनेर (भीम) निवासी बलवीर सिंह पुत्र लाखनसिंह को 28 जून को ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि पूर्व विधायक हरिसिंह का भतीजा नंदावट निवासी मदनसिंह पुत्र फतहसिंह रावत तब से फरार था। मदनसिंह ने हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका दायर की, मगर वहां भी खारिज हो गई। तब से भीम पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी और बुधवार को भीम के पास एक होटल में होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी होटल एक कमरे में छुप गया, जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ कर थाने ले आए। विधवा के घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़ व आग लगाने के मामले में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी थे, जिसमें से दो की गिरफ्तारी हो गई, जबकि करीब पांच आरोपी अब भी फरार है।
सत्ता बदलने पर कार्रवाई, रही चर्चा
Bhim Police Station में पुलिस द्वारा पूर्व विधायक हरिसिंह रावत के भाणेज के बाद भतीजे की गिरफ्तारी होने से क्षेत्र में सत्ता बदलने के बाद पुलिस की कार्रवाई होने पर काफी चर्चा रही। चर्चा है कि डेढ़ दशक से भीम में हरिसिंह के विधायक रहने से कार्रवाई नहीं हुई और अब कांग्रेस के सुदर्शनसिंह रावत के विधायक बनने से द्वेषता कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में भीम पुलिस की इस कार्रवाई को राजनीतिक दखल के नजरिये से भी देखा जा रहा है।
(Former MLA Harisingh Rawat’s nephew arrested for setting house on fire)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो