scriptगणपति महोत्सव 13 से, तैयारियां शुरू, इसबार पांच दिवसीय होगा महोत्सव | Ganpati mahotsv | Patrika News

गणपति महोत्सव 13 से, तैयारियां शुरू, इसबार पांच दिवसीय होगा महोत्सव

locationराजसमंदPublished: Aug 29, 2018 09:14:59 pm

Submitted by:

laxman singh

प्रतिदिन होंगे रात्रिकालीन कार्यक्रम

Rajsamand local news,rajsamand news hindi,

गणपति महोत्सव 13 से, तैयारियां शुरू, इसबार पांच दिवसीय होगा महोत्सव

राजसमन्द. राजसमन्द नगर परिषद के तत्वावधान में इसबार गणपति महोत्सव पांच दिवसीय होगा। राजनगर अरविन्द स्टेडियम में 13 सितम्बर को गणपति स्थापना के साथ महोत्सव शुरू होगा तथा आखरी दिन 17 सितम्बर को धूमधाम से शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। जबकि चार दिनों तक रोजाना रात्रिकालीन कार्यक्रम होंगे। सभापति सुरेश पालीवाल की अध्यक्षता में बुधवार शाम मेला कमेटी की बैठक हुई। सभापति पालीवाल ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 13 सितम्बर को दोपहर बाद राजनगर क्षेत्र से धूमधाम से गणपति प्रतिमा आयोजन स्थल लाई जाएगी जहां शाम को विधिपूर्वक प्रतिमा स्थापना होगी तथा आरती की जाएगी। इसके बाद रात्रि में मेवाड़ का प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी मंचन का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 14 सितम्बर को रात्रि में देश भक्ति कार्यक्रम होगा वहीं 15 सितम्बर को भजन संध्या होगी जबकि 16 सितम्बर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। महोत्सव के अंतिम दिन 17 सितम्बर को सुबह 11 बजे प्रतिमा विसर्जन के लिए स्टेडियम से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना होगी जो निर्धारित मार्गो पर होते हुए राजसमन्द झील के नौचौकी पाल क्षेत्र पहुंचेगी जहां पूजन के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए मिट्टी की प्रतिमा लाने का निर्णय किया। बैठक में आयुक्त ब्रजेश रॉय, कमेटी सदस्य व पार्षद राजकुमार पहाडिय़ा, उत्तम कावडिय़ा, ब्रजेश पालीवाल, दीपक शर्मा, सीमा खत्री, जया माली, हिम्मत मेहता सहित परिषद कार्मिक उपस्थित थे। इधर, इस बार यह महोत्सव पांच दिवसीय रखे जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शहर से बड़ी संख्या में युवा बैठक के दौरान परिषद भवन पहुंचे तथा प्रभु के गगनभेदी जैकारों के साथ ही सभापति जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।

कमजोर बूथ को मजबूत करना होगा: भाजपा
राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी की बैठक नगर परिषद सभा भवन में जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार हो जाना चाहिए, उन्होंने कार्यकर्ताओं से शक्ति केंद्रों को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर हम कमजोर हैं उसे हमें मजबूत बनाना होगा। बैठक को संभाग विस्तारक हरिहर पारीक, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, जिला प्रमुख प्रवेश सालवी ने भी सम्बोधित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो