scriptशहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी होंगे उद्यान विकसित | Gardens will be developed in rural areas on the lines of cities | Patrika News

शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी होंगे उद्यान विकसित

locationराजसमंदPublished: May 29, 2022 10:40:34 am

Submitted by:

himanshu dhawal

– ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के शारीरिक सौष्ठय के लिए आवश्यक, युवाओं के लिए बनेगा रर्निंग ट्रेक, लगगे फलदार और छायादार पौधे

शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी होंगे उद्यान विकसित

(फाइल फोटो)

राजसमंद. अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उद्यान विकसित किए जाएंगे। इसमें युवाओं के लिए रर्निंग ट्रेक सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसमें फलदार और छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
गांवों के सुनियोजित विकास के परिपेक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर उद्यान विकसित किए जाएंगे। इसका मूल उद्धेश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को व्यायाम और शारीरिक सौष्ठय हेतु वातारण उपलब्ध कराना है। इसमें फलदार, छायादार और आकर्षक पौधे भी लगाए जाएंगे। इसमें ओपन जिम सहित रर्निंग ट्रेक आदि का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें युवाओं के साथ बुर्जुग और आमजन भी सुबह और शाम के समय वॉकिंग आदि कर सकेंगे। गांवों में इसके अभाव के कारण लोगों को परेशानी होती है। राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोरा ने सभी जिला कलक्टर को आबादी क्षेत्र के समीप उपयुक्त भूमि का 15 दिन में चिन्हिकरण एवं आवंटन कराकर विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। भूमि आवंटन के बाद उद्यान विकसित करने में विभागों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रस्तावित कार्य संबंधित विभाग
पौधरोपण मनरेगा, जल ग्रहण और भू संरक्षण विभाग
फलदार पौधे मनरेगा, जल ग्रहण और भू संरक्षण विभाग
रनिंग ट्रेक राज्य/केन्द्रीय वित आयोग, जिला नवाचार विभाग
भूमि समतलीकरण मनरेगा, जल ग्रहण और भू संरक्षण विभाग
ओपन जिम राज्य/केन्द्रीय वित आयोग, जिला नवाचार विभाग
सामुदायिक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
ट्यूबवैल जल ग्रहण और भू संरक्षण विभाग, राज्य/केन्द्र वित्त आयोग
चारदीवारी जल ग्रहण और भू संरक्षण विभाग, राज्य/केन्द्र वित्त आयोग
पौधों की सिंचाई मनरेगा/जल ग्रहण और भू संरक्षण विभाग,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो