script

12वीं विज्ञान में बालिकाएं श्रेष्ठ

locationराजसमंदPublished: Jul 09, 2020 10:49:31 am

Submitted by:

Rakesh Gandhi

– गत वर्ष के मुकाबले 0.25 फीसदी कम रहा परिणाम- जिले का परिणाम 92.45 प्रतिशत रहा

12वीं विज्ञान में बालिकाएं श्रेष्ठ

12वीं विज्ञान में बालिकाएं श्रेष्ठ

राजसमंद/आईड़ाणा. कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के बीच हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम से विद्यार्थियों के चेहरे पर सकून का अहसास कराया है। बोर्ड के कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के बुधवार को घोषित परिणाम में जिले में बालिकाएं बालकों से अव्वल रहीं। जिले का परीक्षा परिणाम 92.45 प्रतिशत रहा, जबकि गत वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत था। इस वर्ष परीक्षा में जिले में 0.25 प्रतिशत गिरावट दर्ज हुई। जबकि प्रदेश का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा।
विज्ञान संकाय में 20 सरकारी विद्यालय शत-प्रतिशत उत्तीर्ण
निजी विद्यालयों से प्रतिस्पद्र्धा में लगे सरकारी विद्यालयों का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम काफी सुकून देने वाला रहा है। जिले के अधिकांश उच्च माध्यमिक विद्यालयों का परीक्षा परिणाम, विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड से अधिक है। बुधवार को घोषित नतीजों में विज्ञान संकाय के 20 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिले के 36 राजकीय विद्यालयों में विज्ञान संकाय संचालित है। ऐसे में आधे से भी अधिक विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहना विभाग के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी सुखद है।
100 प्रतिशत परिणाम वाले विद्यालय
राउमावि मुण्डोल, राउमावि पीपलीनगर भीम, राजकीय महाराणा प्रताप उमावि खमनोर, राबाउमावि कांकरोली, राउमावि कुवारियां, राउमावि काछबली, राउमावि बालीजस्सा खेड़ा, राउमावि केलवा, राउमावि रेलमगरा, राउमावि केलवाड़ा, बाउमावि देवगढ़, राउमावि देवगढ़, राउमावि आंजना, राबाउमावि भीम, राउमावि बरार, राउमावि सरदारगढ़, राबाउमावि नाथद्वारा, राउमावि शिशोदा, राउमावि कोयल व राउमावि ठीकरवास कला।
इसके अलावा अन्य स्कूलों के परिणाम इस प्रकार रहे
राउमावि भीम 98.56, राजकीय बालकृष्ण उमावि कांकरोली 95.36, बाउमावि आमेट 93.75, राउमावि कुरज 93.14, राउमावि मेन्दुरिया 92.31, राउमावि फरारा 90.91, राउमावि आमेट 91.80, श्री गोवर्धन राउमावि नाथद्वारा 91.53, राउमावि राजसमंद 90.32, राउमावि गोगाथला 81.82, राउमावि पीपली डोडियान 85.71, राउमावि राजपुरा 83.33, राउमावि सिन्देसर कला 71.43, राउमावि कुकरखेड़ा 62.86, राबाउमावि राजनगर 66.67 व राउमावि काबरा का परिणाम 60 प्रतिशत रहा।
भीम में विज्ञान वर्ग का नामांकन आश्चर्यजनक
एक ओर राजकीय विद्यालय विद्यार्थियों के नामांकन के लिए जूझ रहे हैं। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम का नामांकन अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणादायी है। इस वर्ष विज्ञान वर्ग की कक्षा 12 में 139 विद्यार्थी सम्मलित हुए। इसमें से 137 विद्यार्थी उत्तीर्ण, 2 पूरक रहे। विद्यालय का परिणाम 98.56 प्रतिशत रहा, जो उत्कृष्ठ परिणाम की श्रेणी में है।
ये है मापदण्ड
शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में प्रतिस्पद्र्धा बढ़ाने एवं शिक्षकों की जबावदेही निश्चित करने के लिए परीक्षा परिणाम के कुछ मापदण्ड निर्धारित कर रखे हंै। संस्था प्रधान के लिए विद्यालय की कक्षा 12 में 60 प्रतिशत एवं व्याख्याता के लिए 70 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम पर 17 सीसीए की कार्यवाही की जाएगी। वहीं विद्यालय का परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक एवं विषय का परिणाम 100 प्रतिशत रहने पर संस्था प्रधान एवं व्याख्याता को विभाग द्वारा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो