scriptग्रामीणों को धमका रहे बजरी खननकर्ता | Gravel mining in Relmagra | Patrika News

ग्रामीणों को धमका रहे बजरी खननकर्ता

locationराजसमंदPublished: Dec 06, 2019 11:36:27 pm

Submitted by:

Aswani

चौकड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों को धमका रहे बजरी खननकर्ता

ग्रामीणों को धमका रहे बजरी खननकर्ता

रेलमगरा. उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद बनास नदी से बजरी का धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मना करने पर रसूखदार ग्रामीणों को धमकाते हैं। चौकड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि लीज की आड़ में रसूखदार बनास नदी पेटे से अवैध रूप से बजरी का खनन करने पर तुले हुए हैं।
नदी पेटे से बजरी भरकर वाहनों को जबरन नदी किनारे स्थित खातेदारी जमीन में खड़ी फसलों के मध्य से निकालते हैं जिससे खेतों में भारी नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बजरी खनन करने वाले लोग ग्रामीणों पर राजनीति रसूख का दबाव बनाकर कानूनी कार्रवाई की धमकियां देते हैं। ग्रामीणों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर लडऩे को उतारू हो जाते हैं। ज्ञापन देने में सरपंच रतनसिंह दुलावत, उदयलाल, भगवतीलाल, वरदीचंद, शोभालाल, भैरूलाल, नारायणलाल, कालूराम, मियाराम, हेमराज, कालूराम कुमावत आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो