scriptराजसमंद में बिक रही हरियाणा की अवैध शराब, आबकारी ने पकड़ी | Hariyana wine in rajsamand | Patrika News
राजसमंद

राजसमंद में बिक रही हरियाणा की अवैध शराब, आबकारी ने पकड़ी

पीपलीनगर के एक मकान में आबकारी दल की दबिश, तस्कर फरार

राजसमंदNov 04, 2018 / 12:08 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

राजसमंद में बिक रही हरियाणा की अवैध शराब, आबकारी ने पकड़ी

देवगढ़. हरियाणा से तस्करी कर लाए 26 हजार की अवैध शराब एक घर से आबकारी दल ने बरामद कर ली। आबकारी की कार्रवाई के दौरार तस्कर फरार गए, जिनकी गहन तलाश की जा रही है। आबकारी थाना कामलीघाट प्रहराधिकारी ओमसिंह चुंडावत ने बताया कि पीपली नगर में अवैध शराब होने की मुखबिर से सूचना मिली। आबकारी टीम ने पीपली नगर में प्रकाशचंद्र मेवाड़ा पुत्र धन्नालाल मेवाड़ा के घर दबिश दी। तलाशी करने पर करीब 26 हजार कीमत की ६६ बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी एवं ४ पेट्टी देसी शराब मिली। दल ने शराब को जब्त कर लिया और तस्कर की गहन तलाश की, मगर देर रात तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया। बताया कि आरोपित प्रकाशचंद्र मेवाड़ा के विरुद्ध दिवेर थाने में पहले भी प्रकरण विचाराधीन है।
ट्रक का शीशा साफ करते गिरे चालक की मौत
कुंवारिया. भीलवाडा-राजसमंद फोरलेन पर शनिवार दोपहर ट्रक का शीशा साफ करते वक्त असंतुलित होकर नीचे गिरे चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खंडेल में फोरलेन किनारे खड़े ट्रक का शीशा साफ कर रहा था, तभी अचानक सन्तुलन बिगडऩे से चालक टेकसी, सीकरी (भरतपुर) निवासी शाहीद मोहम्मद (२२) नीचे गिर पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचा दिया। बाद में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो