Gangaur Festival : ऐतिहासिक गणगौर महोत्सव दीपदान के साथ आज से होगा आगाज
- कोरोना के चलते दो साल बाद होगा महोत्सव, शहर में सजावट का दौर जारी, शहरवासियों में उत्साह, झूले चकरी लगने हुए शुरू
राजसमंद
Updated: April 02, 2022 11:01:00 am
राजसमंद. कोरोना के कारण दो साल बाद गणगौर महोत्सव का शनिवार को दीपदान और आतिशबाजी के साथ आगाज होगा। इसे लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर सजावट का दौर जारी है, नगर परिषद ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि गणगौर महोत्सव की शुरुआत शनिवार शाम करीब 6 बजे प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित राजसमंद झील के जलघरा घाट पर नव संवत्सर के स्वागत पर दीपदान और आतिशबाजी के साथ होगी। मेला ग्राउण्ड बालकृष्ण स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ नववर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया जाएगा। दीपदान के दौरान कलक्टर नीलाभ सक्सेना, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरीसिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, समाजसेवी तनसुख बोहरा अतिथि के रूप में मौजूद रहेेंगे। उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, आयुक्त जनार्दन शर्मा एवं सभी पार्षद भी मौजूद रहेंगे।
शहर में सजावट अंतिम दौर में चल रही है। वहीं, मेला ग्राउण्ड बालकृष्ण स्टेडियम में लाइटिंग, डेकोरेशन और बेरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। व्यापारियों के द्वारा उनकी स्टॉल्स को सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जबकि, डॉलर, चकरी व झूल भी लग चुके हैं, जिससे मेले की शुरुआत भी शनिवार से हो जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को बालकृष्ण स्टेडियम पर सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
सड़कों पर किया पेचवर्क
गणगौर महोत्सव के तहत निकलने वाली सवारी के पूरे मार्ग की सडक़ों की दशा को भी सुधारा जा रहा है। इसके तहत प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से रेती मोहल्ला, बड़ा दरवाजा, पुरानी सब्जी मण्डी, नया बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, चौपाटी, जेके मोड़ से बालकृष्ण स्टेडियम तक की सडक़ों पर पेचवर्क कराया जा रहा है।
देर शाम को लिया तैयारियों का जायजा
नगर परिषद सभापति टांक, आयुक्त जनार्दन शर्मा व अधिकारियों ने गणगौर मेले को लेकर बालकृष्ण स्टेडियम, झील के जलघरा घाट और शहर में हो रही सजावट का जायजा लिया। इस दौराना उन्होंने कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

राजसमंद में गणगौर महोत्सव के तहत की गई सजावट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
