script

कैसे मिले लाईसेन्स ? देने वाले कार्यालय के नहीं खुल रहे ताले

locationराजसमंदPublished: Oct 19, 2019 12:14:12 pm

Submitted by:

laxman singh

रेलमगरा के उप परिवहन कार्यालय पर कई दिनों से लटक रहा ताला दूरदराज से आने वाले वाहन चालकों को काटने पड़ रहे चक्कर

कैसे मिले लाईसेन्स ? देने वाले कार्यालय के नहीं खुल रहे ताले

कैसे मिले लाईसेन्स ? देने वाले कार्यालय के नहीं खुल रहे ताले

प्रमोद भटनागर

रेलमगरा. सड़क पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था के साथ वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए उपखण्ड मुख्यालय पर उप परिवहन कार्यालय खोला गया। लेकिन, पिछले कई दिनों से इसका ताला ही नहीं खुल रहा। इसके चलते इस कार्यालय से फायदा मिलना तो दूर उल्टे वाहन चालकों को चक्कर काटकर परेशान होना पड़ रहा है।
कस्बे में दरीबा मार्ग पर एक निजी भवन में संचालित हो रहे उप परिवहन कार्यालय पर पूर्व में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को परिवहन कार्यालय से जुड़े काम काज किए जाते थे, जिसमें वाहन चालकों के लाईसेन्स बनाने का कार्य प्रमुखता से किया जाता था। इस सुविधा से क्षेत्रवासियों को काफी राहत भी मिली, लेकिन अब यह कार्यालय लंबे समय से बंद पड़ा है। पूर्व में यहां आवेदन करने वाले कई वाहन चालकों को लर्निंग लाईसेन्स जारी कर दिए और निर्धारित अवधि के बाद ही मूल लाईसेन्स जारी करने के निर्देश दिए गए। लर्निंग लाईसेन्स प्राप्त करने वाले कई चालकों के लर्निंग लाईसेन्स की अवधि समाप्त हो गई है तो कई चालकों के इन लाईसेन्स की अवधि समाप्त होने के कगार पर है। मूल लाईसेन्स लेने की आस में यहां निर्धारित दिनों में वाहन चालकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी परिवहन विभाग से कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचता, जिससे चालकों को निराश होकर लौटना पड़ता है। मामले को लेकर वाहन चालकों ने उच्च अधिकारियों से भी मामले की शिकायतें की, जिस पर सामने आया कि परिवहन विभाग में वर्तमान समय में अधिकांश पद रिक्त पड़े हैं, जिससे रेलमगरा में स्थित उप परिवहन कार्यालय में कोई भी नहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही परिवहन विभाग की कार्य प्रणाली को ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया के चलते भी रेलमगरा के इस कार्यालय में किसी प्रकार के कार्य नहीं हो रहे। उल्लेखनीय है कि रेलमगरा में स्थित इस कार्यालय पर अब तक तमाम कार्य ऑफ लाइन ही किए जा रहे थे। आए दिए चालकों से मिल रही शिकायतों पर स्थानीय उपखण्ड अधिकारी ने जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों से वार्ता भी की, जिस पर वर्तमान में माह में एक दिन ऑनलाइन सुविधा से कार्यालय संबंधित कार्य रेलमगरा कार्यालय में शुरू करने की योजना तैयार करने की जानकारी दी गई थी।
करवाएंगे समस्या का निराकरण
चालकों को परेशानियों की शिकायतें मिली है। समस्या का शीघ्र निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
चंद्रशेखर भण्डारी, उपखण्ड अधिकारी रेलमगरा

ट्रेंडिंग वीडियो