आज चूदड़ी की आभा में दमकेगा शहर
गणगौर महोत्सव के तहत तीसरे दिन सोमवार शाम करीब पांच बजे महोत्सव की पहली सवारी चून्दड़ी गणगौर की निकाली जाएगी। इसमें महिलाएं चूंदड़ी के वेश में नजर आएंगी तो पुरुष श्रद्धालु चूंदड़ी साफा और इकलाई धारण करके भाग लेंगे। सवारी को लेकर परिषद की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गणगौर की सवारी द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर रेती मोहल्ला, सब्जी मंडी, सुखपाल थछतरी से नया बाजार की घूम जाएगी। इसके बाद यह राठासेन माताजी मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड, चौपाटी, जे.के.मोड होते हुए मेला स्थल बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचेगी।
मेले में शुरू हुई रौनक
गणगौर मेले में रविवार को दूसरे दिन भी रौनक दिखाई दी। यहां अधिकांश स्टॉल शाम तक शुरू हो गई, जिन पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। किसी ने पानी पताशे का तो किसी ने चाट-पकौड़ी का आनंद लिया। डोलर, चकरी व झूलों पर देर रात तक मेलार्थियों की खासी भीड़ बनी रही।
आज किशन भगत करेंगे भक्तिरस की वर्षा
मेले में तीसरे दिन सोमवार शाम को मेला मंच पर भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गायक किशन भगत के साथ ही बीकानेर की कौशल्या रामावत, उदयपुर की मधुबाला राव एवं मंजू गुर्जर सहित अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। संचालन डालचंदकुमावत करेंगे।
गणगौर महोत्सव के तहत तीसरे दिन सोमवार शाम करीब पांच बजे महोत्सव की पहली सवारी चून्दड़ी गणगौर की निकाली जाएगी। इसमें महिलाएं चूंदड़ी के वेश में नजर आएंगी तो पुरुष श्रद्धालु चूंदड़ी साफा और इकलाई धारण करके भाग लेंगे। सवारी को लेकर परिषद की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गणगौर की सवारी द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर रेती मोहल्ला, सब्जी मंडी, सुखपाल थछतरी से नया बाजार की घूम जाएगी। इसके बाद यह राठासेन माताजी मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड, चौपाटी, जे.के.मोड होते हुए मेला स्थल बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचेगी।
मेले में शुरू हुई रौनक
गणगौर मेले में रविवार को दूसरे दिन भी रौनक दिखाई दी। यहां अधिकांश स्टॉल शाम तक शुरू हो गई, जिन पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। किसी ने पानी पताशे का तो किसी ने चाट-पकौड़ी का आनंद लिया। डोलर, चकरी व झूलों पर देर रात तक मेलार्थियों की खासी भीड़ बनी रही।
आज किशन भगत करेंगे भक्तिरस की वर्षा
मेले में तीसरे दिन सोमवार शाम को मेला मंच पर भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गायक किशन भगत के साथ ही बीकानेर की कौशल्या रामावत, उदयपुर की मधुबाला राव एवं मंजू गुर्जर सहित अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। संचालन डालचंदकुमावत करेंगे।