scriptIllegal pistol and car seized, accused absconded | crime : अवैध पिस्टल और कार जप्त, आरोपी हुआ फरार | Patrika News

crime : अवैध पिस्टल और कार जप्त, आरोपी हुआ फरार

locationराजसमंदPublished: Sep 27, 2022 03:18:46 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

- चारभुजा थाना पुलिस की कार्रवाई

crime : अवैध पिस्टल और कार जप्त, आरोपी हुआ फरार
चारभुजा. पिस्टल के साथ बरामद की गई कार के साथ पुलिस टीम।
चारभुजा. आदतन अपराधियों तथा मादक पदार्थों व अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक अवैध पिस्टल और कार जप्त कर ली, जबकि आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
चारभुजा थाना प्रभारी भवानी शंकर ने बताया कि अभियान के तहत मोराना चौराहा पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार तेज गति से पड़ासली रोड की तरफ से आती हुई नजर आई। इस कार को नाकाबंदी के दौरान चेकिंग के लिए रुकवाया। इस पर कार चालक ने स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया, जिस पर कार के पीछे वाले टायर को पंचर कर दिया। फिर भी स्कॉर्पियो कार को भगाकर एक किलोमीटर दूर भोपजी की भागल के पास गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। इस पर हेड कांस्टेबल फतेहसिंह को स्कॉर्पियो कार की निगरानी के लिए खड़ा किया। पुलिस ने कार चालक को काफी तलाश किया, लेकिन वह जंगल में पहाडिय़ों से होता हुआ भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो चालक की सीट के पास एक अवैध देसी पिस्टल मिली। अवैध पिस्टल व बिना नंबरी कार को पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। वहीं, थाने में एफ आई आर पंजीकृत कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में कुंभलगढ़ के उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा, फतहसिंह, रामकरण भगवानाराम, जेठाराम, लोकेश व सुरेश कुमार मौजूद थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.