राजसमंदPublished: Sep 17, 2023 04:56:08 pm
Kamlesh Sharma
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने सेंटर संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
राजसमंद। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने सेंटर संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
कांकरोली सीआई दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को प्रशिक्षु आरपीएस आकांक्षा कुमारी को मुखबीर के जरिए इसकी सूचना मिली थी। कांकरोली में टीवीएस चौराहा से नाथद्वारा की ओर मुख्य मार्ग पर स्थित हर्बल केयर स्पा सेन्टर का संचालक बाहर से लड़कियां बुलाकर अनैतिक कार्य चला रहा था। स्पा सेन्टर की आड़ में चल रहे इस धंधे का भण्डाफोड़ करने के लिए एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।