MNREGA : मनरेगा में सरपंच में फर्जीवाड़ा पकड़ा, लगा रहे थे अंगूठा
- फर्जी बायोमैट्रिक अंगूठा लगाते व्यक्ति को सरपंच ने पकड़ा, किया जागरूक
राजसमंद
Published: February 24, 2022 11:50:06 am
राजसमंद (केलवा) . ग्राम पंचायत पसुन्द के सरपंच अयन जोशी ने पंचायत में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर ग्रामीणों के रुपए निकालने के मामले में कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्ति का पता लगाकर उसे पाबंद किया। साथ ही ग्रामीणों को उनके रुपए भी वापस दिलवाए।
बताया कि गत 6 दिसंबर को एक अज्ञात युवक पंचायत क्षेत्र के तलाई का कुआं गांव पहुंचा। वहां उसने 3 बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन बढ़ाने के नाम पर उनसे आधार कार्ड मांगकर बायोमेट्रिक पर अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए। अगले दिन उनमें से एक महिला बैंक में पैसे निकालने गई जो पता लगा कि एक दिन पहले ही उनके खाते से पैसे निकल चुके हैं। इस पर महिला को कुछ समझ नहीं आया और बैंक में रोने लगी। इस पर बैंक मैनेजर ने महिला को पंचायत भेजा। पंचायत में सरपंच जोशी ने महिला से पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अपनी टीम के जरिये उस अज्ञात युवक की छानबीन शुरू की। कुछ ही दिनों में अपने स्तर पर उस युवक को ढूंढ निकाला और उसे पकड़कर पंचायत के ग्रामीणों से धोखाधड़ी के बारे में पूछा। इस पर उसने आर्थिक स्थिति खराब होने से ऐसा करने की बात कबूली। इसके बाद जोशी ने उस युवक को उसके द्वारा निकाले गए पैसे लौटाने को कहा। इस पर युवक ने महिलाओं को उनके रुपए लौटा दिए। ऐसे में सरपंच ने युवक को दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने के लिए पाबंद करके छोड़ा।
तेज रफ्तार कार पलटी, दो को आई चोटें
रेलमगरा. उपखण्ड क्षेत्र के अमरपुरा से दरीबा मार्ग पर सिन्देसर खुर्द माइंस के समीप बुधवार तड़के एक कार बेकाबू होकर गड्ढ़े में पलट गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई। शिवपुरा निवासी किसनलाल भील एवं जगदीश चंद्र बैरवा शिवपुरा से दरीबा की ओर जाने के लिए कार से रवाना हुए। इसी दौरान सड़क पर विकट मोड़ होने से कार बेकाबू होकर गड्ढ़े में पलट गई। गनीमत रही हादसे में कार सवारों को मामूली चोटें ही आई।

पसुंद पंचायत में ग्रामीणों को जागरुक करते सरपंच
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
