राजस्थान के इस शहर में घरों की नींव एवं जमीन से निकल रहा पानी... पढ़ें पूरी खबर
राजसमंदPublished: Aug 19, 2023 11:19:21 am
- खारी फीडर ऊपर और खेत रह गए नीचे, हैंडपंप और जमीन में से निकल रहा पानी, छह दशक पहले बना 32.5 किमी लम्बा खारी फीडर, कई जगह लीकेज से निकल रहा पानी, कई गांवों के बीच से गुजर रहा खारी फीडर, नंदसमंद से राजसमंद झील में पहुंचता है पानी


राजसमंद के डिप्टी गांव में मकान की नींव से निकलता पानी।
हिमांशु धवल@ राजसमंद. एशिया की दूसरे नम्बर की मीठे पानी की कृत्रिम राजसमंद झील की लाइफ लाइन कहे जाने वाले खारी फीडर से वर्तमान में पानी की लगातार आवक जारी है। झील का जलस्तर 26 फीट पहुंच गया है, लेकिन खारी फीडर जिन गांवों से गुजर रहा है उसके आस-पास के खेतों में जलभराव हो गया है। इससे फसलें खराब हो गई है। राजसमंद झील से शहर में पेयजल पानी की सप्लाई की जाती है।
नंदसमंद से राजसमंद झील को भरने के लिए छह दशक पुराना खारी फीडर कई जगह से क्षतिग्रस्त होने अथवा रिसाव के चलते आस-पास के क्षेत्रों में पानी भर गया है। कई गांवों में से खारी फीडर ऊंचाई पर से गुजर रहा है और खेत आदि नीचे रह गए हैं। खारी फीडर का निर्माण भी चूने-पत्थर आदि से करवाया गया था। इसके कारण रिसाव के कारण पानी भराव की समस्या हो गई है। इससे आस-पास के क्षेत्रों में भू-जल स्तर भी बढ़ गया है। कई स्थानों पर जमीन से तो कहीं पर मकानों की नींव से अनवरत पानी निकल रहा है। इससे मकानों को खतरा हो गया है। साथ खेतों में पानी भरने के कारण फसलें खराब हो गई है। हालांकि राज्य सरकार ने इस बजट में खारी फीडऱ को चौड़ा करने के लिए 80 करोड़ की घोषणा की है। सिंचाई विभाग की ओर से खारी फीडर को चौड़ा आदि करने के लिए डीपीआर बनाकर मुख्यालय भेज दी है। वहां से स्वीकृति मिलने पर ही इसका काम शुरू होगा। यह आरसीसी का बनेगा इसके बाद ही लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।