प्रदेश के इस शहर में फिर शूटर देना चाहते थे बड़ी वारदात को अंजाम
राजसमंदPublished: Aug 26, 2023 10:51:51 am
- पिस्टल व तीन जिन्दा कारतुस बरामद, युवक को किया गिरफ्तार, मुखबीर की सूचना पर खण्डेल-कुरज मार्ग से बाईक सवार आरोपी को दबोचा


अवैध पिस्टल व कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार युवक। कुंवारिया
कुंवारिया. थाना पुलिस की विशेष टीम ने कुरज-खण्डेल मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक के कब्जे से अवैध रूप से छीपा कर रखी हुई पिस्टल व तीन जिन्दा कारतुस को बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार 23 अगस्त को जिला मुख्यालय पर एक ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर सतत निगरानी एवं संदिग्धों की तलाश के अभियान के तहत कुंवारिया थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह देवल के नेतृत्व में सउनि हरिसिंह कुम्पावत, हैड कानि मधुसुदन, कानि अजय कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, केसरसिंह की विशेष टीम के द्वारा संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। इसके तहत खण्डेल चौराहा पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। पुलिस के मुखबीरों के माध्यम से सूचना मिली कि रेलमगरा की ओर से वाया कुरज होते हुए एक युवक संदिग्ध रूप से मोटर साइकिल पर खण्डेल की तरफ आ रहा है, जो संभवत: वारदात को अंजाम दे सकता है।
पुलिस की विशेष टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर खण्डेल चौराहा से कुरज के रास्ते में स्थित स्थानक के समीप नाकाबन्दी कर दी। नाकाबन्दी के दौरान कुरज की तरफ से एक युवक बाइक पर आया, जिसको रुकवाया। सन्दिग्ध युवक पुलिस जाब्ता को देख कर मोटर साईकिल को छोडकऱ भागने लगा। पुलिस की विशेष टीम ने पीछाकर घेरा डाल कर युवक को धरदबोचा। पुलिस ने पकड़े गए युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नारदो का खेड़ा बेसलाई थाना बनेडा जिला शाहपुरा निवासी हरिश उर्फ सोनु पुत्र नन्दराम गुर्जर बताया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्टल मय मैगजीन और 3 जिन्दा कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।