Excise Department : इस जिले में भांग के ठेके नहीं हुए, फिर भी बिक रही भांग
- जिले में एक ठेकेदार टेण्डर लेकर खोल सकता 11 दुकानें, 18 शराब की दुकानों को नहीं मिले खरीददार, फिर होगी निलामी
राजसमंद
Published: April 25, 2022 11:52:54 am
राजसमंद. जिले में अभी तक भांग के ठेके नहीं होने के बावजूद धड़ल्ले से और खुले आम भांग बेची जा रही है। इसकी जानकारी सभी को होने के बावजूद विभाग और पुलिस ने आंखे मूंद रखी है। जिले की 18 शराब की दुकानों के लिए खरीददारों का इंतजार है। विभाग की ओर से आगामी दिनों में ऑनलाइन निलामी आमंत्रित की जाएगी।
आबकारी विभाग की ओर से शराब और भांग की दुकानों की ई-निलामी होती है। इसमें शराब के ठेके जिला मुख्यालय स्थित आबकारी विभाग की देखरेख में ऑनलाइन ई-निलामी के माध्यम से होते हैं, जबकि भांग के ठेके आयुक्त स्तर पर होते हैं। भांग के ठेके के लिए निविंदा आमंत्रित की गई थी, लेकिन किसी के नहीं आने पर फिर से ऑनलाइन निविंदा आमंत्रित की गई है। इसके कारण अभी तक भांग की सभी दुकानें बंद है, इसके बावजूद कई भांग विक्रेता दुकानों के बाहर बैठकर धड़ल्ले से भांग बेच रहे हैं। इसके बावजूद इनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है।
एक ठेकेदार को होता ठेका
आबकारी विभाग के जानकारों के अनुसार भांग का ठेका जिले में एक के होता है। वह अपने स्तर पर 11 दुकानें खोल सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से नियम है। वर्तमान में 31 मार्च के बाद से भांग के ठेके नहीं होने के कारण सभी दुकानें बंद है।
शराब की 18 दुकानों के लिए फिर होगी ई-निलामी
जिले में 193 शराब की दुकानें है। इसमें से 83 दुकानदारों ने लाइसेंस का नवीनीकरण करा लिया। इसके बाद शेष 107 दुकानों के लिए 22 से 25 मार्च और 29 व 30 मार्च को नीलामी हुई। इसमें से 83 दुकानों की बिक्री हो गई। अब शेष 18 दुकानों के लिए फिर से नीलामी होगी। इसमें राजसमंद सर्कल की 3, नाथद्वारा सर्कल की 9 और देवगढ़ सर्र्कल की 6 दुकान बिक्री से शेष है।
इनका कहना है...
जिले में अभी तक भांग के ठेके नहीं हुए हैं। इसके बावजूद कोई भांग बेच रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में 18 शराब की दुकानों की आगामी दिनों में फिर से ई-निलामी की जाएगी।
- देवेन्द्र गिरी, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी विभाग राजसमंद

राजसमंद के चौपाटी के निकट भाग की दुकान पर ग्राहक को भांग देता युवक,राजसमंद के चौपाटी के निकट भाग की दुकान पर ग्राहक को भांग देता युवक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
